अहमदाबाद में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
By भाषा | Updated: December 15, 2020 21:07 IST2020-12-15T21:07:56+5:302020-12-15T21:07:56+5:30

अहमदाबाद में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
अहमदाबाद, 15 दिसंबर अहमदाबाद के खानपुर गांव के पास ढोलका-बगोदरा राजमार्ग पर मंगलवार को एक ऑटोरिक्शा के कार की चपेट में आने से एक छोटे बच्चे, 14 साल की एक लड़की और दो अन्य लोगों की मौत हो गई और तीन व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ढोलका (ग्रामीण) थाना के निरीक्षक ए बी असारी ने बताया कि ऑटोरिक्शा ढोलका से खानपुर की ओर जा रहा था, जबकि कार बगोदरा से आ रही थी और ढोलका की ओर जा रही थी।
उन्होंने बताया, "चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों घायलों को सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।