राजस्थान के भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: January 29, 2021 13:39 IST2021-01-29T13:39:59+5:302021-01-29T13:39:59+5:30

Four people died after drinking poisonous liquor in Bhilwara, Rajasthan | राजस्थान के भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत

राजस्थान के भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत

जयपुर, 29 जनवरी राजस्‍थान के भीलवाड़ा जिले में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गयी है जबकि छह लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

भीलवाड़ा के अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया, ‘‘घटना जिले के मांडलगढ़ के सारण गांव की है। मामले में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि शराब पीने से बीमार हुए छह लोगों को जिला अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है।’’

उन्होंने बताया कि घटना के बाद मांडलगढ़ के थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निल‍ंबित कर दिया गया है।

मुख्‍यमंत्री गहलोत ने घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा अन्य पीड़ितों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people died after drinking poisonous liquor in Bhilwara, Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे