नोएडा में चार अलग अलग स्थानों पर चार लोगों ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: November 23, 2020 16:33 IST2020-11-23T16:33:08+5:302020-11-23T16:33:08+5:30

Four people committed suicide at four different places in Noida | नोएडा में चार अलग अलग स्थानों पर चार लोगों ने आत्महत्या की

नोएडा में चार अलग अलग स्थानों पर चार लोगों ने आत्महत्या की

नोएडा, 23 नवंबर नोएडा के सेक्टर-20 में रहने वाली वाली एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत चार अलग अलग स्थानों पर चार लोगों ने आत्महत्या कर ली । पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि सेक्टर—20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 20 में रहने वाली शिल्पा (25) ने सोमवार तड़के अपने घर में पंखे से फंदा लगा लिया। उन्होंने बताया कि उसके दो दोस्तों ने गंभीर हालत में उसे नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि शिल्पा सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी और मानसिक तनाव में थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव में रहने वाली राजेश्वरी (37) में मानसिक तनाव के चलते रविवार को जहर खा लिया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के कानी गढ़ी गांव में रहने वाली बीना नामक महिला ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि सेक्टर 20 में रहने वाले शिवचंद राय नामक युवक ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people committed suicide at four different places in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे