उत्तर प्रदेश में मंगलवार को आयोजित यूपीएसएसएससी प्रारम्भिक योग्यता परीक्षा (पीईटी) के दौरान जिले के एक परीक्षा केंद्र के पास से प्रयागराज एसटीएफ की टीम ने साल्वर गिरोह (पैसे लेकर प्रश्नपत्र हल कराने वाले गिरोह) के चार कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक मंगलवार को एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी), लखनऊ द्वारा ग्रुप बी एवं सी पदों पर भर्ती हेतु आयोजित प्रारंभिक योग्यता परीक्षा 2021 में नकल कराने वाले गिरोह के तीन सरगना, एक साल्वर सहित चार सदस्यों को थाना क्षेत्र कोतवाली मंझनपुर, जनपद कौशांबी से गिरफ्तार किया। बयान के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, उदय शंकर व पंकज कुमार है। इनके पास सें चार ब्लूटूथ माइक डिवाइस, छह मोबाइल फोन, प्रश्न पुस्तिका तथा आधार कार्ड समेत कई वस्तुएं बरामद की गई हैं। बयान के अनुसार एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभ्यर्थियों को बहला-फुसलाकर धन उगाही का प्रयास करने, मूल अभ्यर्थी के स्थान पर साल्वर बैठाने, ब्लूटूथ एवं अन्य डिवाइस के माध्यम से परीक्षा की सुचिता को भंग करने, प्रश्न पत्र लीक कराने वाले तत्वों को चिह्नित कर उनके विरूद्ध सूचना एकत्रित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।