बनिहाल (रामबन), 26 जुलाई जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सोमवार को एक कार के राजमार्ग से फिसल कर नदी में गिरने से उसमें सवार एक परिवार के चार सदस्यों की मौत होने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना रामबन के मेहर बेक्त के पास उस समय हुई जब राकेश कुमार, उनकी पत्नी आशा रानी, उनके दो बेटे – सचित भगत और मेहुल भगत श्रीनगर से जम्मू जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार कुमार चला रहे थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि कुमार ने कार पर अपना नियंत्रण खो दिया और कार नदी में गिर गई।
पुलिस ने कहा कि त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की मदद से खोज अभियान जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।