राजस्थान में सड़क हादसे में चार व्यक्तियों की मौत

By भाषा | Updated: December 11, 2021 21:47 IST2021-12-11T21:47:03+5:302021-12-11T21:47:03+5:30

Four killed in road accident in Rajasthan | राजस्थान में सड़क हादसे में चार व्यक्तियों की मौत

राजस्थान में सड़क हादसे में चार व्यक्तियों की मौत

जयपुर, 11 दिसंबर राजस्थान के दौसा जिले में शनिवार रात हुए एक सड़क हादसे में चार व्यक्तियों की मौत हो गई। यह हादसा जीप व बाइक के बीच टक्कर से हुआ।

पुलिस के अनुसार यह हादसा जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिरोटा गांव के पास हुआ। पुलिस के अनुसार जीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर और बाद में बाइक से टकराई जिससे बाइक सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई।

पुलिस उपाधीक्षक दीपक शर्मा ने कहा कि जीप पलटने से जीप चालक की भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाइक सवार एक ही परिवार के थे जिनकी पहचान पप्पू मीणा (50), कविता (28) और काली देवी (35) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि चालक की पहचान अभी नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four killed in road accident in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे