ठाणे में सड़कों की खराब स्थिति को लेकर चार इंजीनियर निलंबित, कार्यबल गठित
By भाषा | Updated: September 25, 2021 23:00 IST2021-09-25T23:00:01+5:302021-09-25T23:00:01+5:30

ठाणे में सड़कों की खराब स्थिति को लेकर चार इंजीनियर निलंबित, कार्यबल गठित
ठाणे, 25 सितंबर महाराष्ट्र में ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के चार इंजीनियरों को शहर में सड़कों की खराब स्थिति को लेकर कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही के लिए शनिवार को निलंबित कर दिया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
यह कार्रवाई जिले के प्रभारी मंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा ठाणे में गड्ढों से भरी सड़कों का दौरा करने और सड़क की खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दिये जाने के एक दिन बाद की गई है।
ठाणे नगर आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने कनिष्ठ अभियंता संदीप गायकवाड़ (लोकमान्य-सावरकर नगर वार्ड), कार्यकारी अभियंता प्रकाश खडतारे (वर्तक नगर वार्ड), उप अभियंता संदीप सावंत (लोकमान्य-सावरकर नगर वार्ड) और कार्यकारी अभियंता चेतन पटेल (उतलसर वार्ड) को निलंबित कर दिया है।
निलंबन आदेश टीएमसी के अतिरिक्त नगर आयुक्त संजय हेरवड़े द्वारा जारी किए गए।
आदेश के अनुसार, इंजीनियर सड़कों के उचित रखरखाव और मरम्मत कार्य की गुणवत्ता की जांच करने के लिए जिम्मेदार थे, जो उन्होंने नहीं किया, जिसके परिणामस्वरूप सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की समस्या उत्पन्न हुई।
आदेश में कहा गया है, हालांकि उचित बजट के साथ सड़क मरम्मत की मंजूरी दी गई थी, लेकिन किया गया काम घटिया था और इन इंजीनियरों ने इसका ठीक से पर्यवेक्षण नहीं किया।
बाद में मंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में सड़कों की खराब स्थिति के मुद्दे पर हुई बैठक में ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नारवेकर की अगुवाई में एक कार्यबल का गठन किया गया।
शिंदे ने कहा कि सड़क की मरम्मत होने तक ठाणे शहर में रोजाना दोपहर 12 बजे से चार बजे तक सभी भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। सड़क मरम्मत की निगरानी कार्यबल द्वारा की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।