एक दलित परिवार का जबरन धर्मांतरण कराने के आरोप में कोरियाई महिला सहित चार हिरासत में
By भाषा | Updated: December 19, 2020 16:50 IST2020-12-19T16:50:10+5:302020-12-19T16:50:10+5:30

एक दलित परिवार का जबरन धर्मांतरण कराने के आरोप में कोरियाई महिला सहित चार हिरासत में
नोएडा,19 दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में रहने वाले एक दलित परिवार के लोगों को कथित रूप से ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने के आरोप में एक कोरियाई महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरिश चंदर ने शनिवार को बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि सूरजपुर थाना क्षेत्र के सूरजपुर कस्बे में रहने वाले एक दलित परिवार के लोगों को आज तीन महिलाएं तथा एक पुरुष कथित तौर पर प्रलोभन देकर जबरन धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कोरिया की रहने वाली एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में सूरजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
डीसीपी ने बताया कि आरोप है कि इन लोगों ने इससे पूर्व भी कुछ लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।