चार करोड़ लोगों ने नहीं लगवाई कोविड टीके की एक भी खुराक, संसद में सरकार ने दी जानकारी

By शिवेंद्र राय | Published: July 23, 2022 12:31 PM2022-07-23T12:31:31+5:302022-07-23T12:36:00+5:30

संसद में स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने बताया है कि देश भर अब तक लगभग 4 करोड़ लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं लगवाई है। ये जानकारी लिखित रुप में लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में दी गई।

four crore beneficiaries have not taken even a single dose of COVID-19 vaccine | चार करोड़ लोगों ने नहीं लगवाई कोविड टीके की एक भी खुराक, संसद में सरकार ने दी जानकारी

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअब तक 4 करोड़ लोगों ने नहीं लगवाई कोविड टीके की एक भी खुराकस्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने संसद में दी जानकारीदेश में 90 प्रतिशत आबादी को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत सरकार की स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि 18 जुलाई तक लगभग 4 करोड़  पात्र लाभार्थियों ने कोविड-19 वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं ली है। एक लिखित उत्तर में स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने बताया कि 18 जुलाई तक सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों में कुल 1,78,38,52,566 वैक्सीन की खुराक (97.34 प्रतिशत) मुफ्त में दी गई हैं। साथ ही उन्होंने एक भी खुराक नहीं लेने वाले लोगों की संख्या और प्रतिशत पर एक सवाल के जवाब में कहा कि अनुमानित 4 करोड़ पात्र लाभार्थियों ने कोविड के टीके की एक भी खुराक नहीं लगवाई है।

इस साल 16 मार्च से सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लाभार्थियों के लिए एहतियाती खुराक (तीसरी खुराक) मुफ्त उपलब्ध थी। निजी स्वास्थ्य केंद्रों में 10 अप्रैल से 18-59 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड टीके की तीसरी खुराक मिलनी शुरु हो गई। 

इस बीच एक विशेष अभियान के तहत सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोगों को एहतियाती खुराक (कोविड टीके की तीसरी खुराक) देने के लिए एक विशेष 75-दिवसीय अभियान 15 जुलाई से शुरू किया गया।

इस साल भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए सरकार के विशेष कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य पात्र आबादी के बीच कोविड के एहतियाती खुराक को बढ़ावा देना है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, अब तक भारत की 98 प्रतिशत वयस्क आबादी को COVID-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिली है, जबकि 90 प्रतिशत को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है।

बता दें कि भारत ने पिछले 24 घंटे में 21,411 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं। इस दौरान 67 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से अब तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 4,38,68,476 पहुंच गई है। संक्रमण की चपेट में आकर देश भर में अब तक 5,25,997 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Web Title: four crore beneficiaries have not taken even a single dose of COVID-19 vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे