बागपत में कार में दम घुटने से चार बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर

By भाषा | Published: May 7, 2021 08:51 PM2021-05-07T20:51:37+5:302021-05-07T20:51:37+5:30

Four children died due to suffocation in a car in Baghpat, one is in critical condition | बागपत में कार में दम घुटने से चार बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर

बागपत में कार में दम घुटने से चार बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर

बागपत (उप्र) सात मई उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक कार में खेलते समय दम घुटने से चार बच्‍चों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बच्‍चे को कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस के अनुसार बागपत जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र के सिंगोली तागा गांव निवासी अनिल त्यागी की आई-20 कार उनके घर के बाहर खड़ी थी, जिसमें पडोस के ही रहने वाले कुछ बच्चे गाड़ी में बैठकर खेल रहे थे ।

खेकड़ा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगल सिंह रावत ने बताया कि गाड़ी में जब बच्चे खेल रहे थे तभी गाड़ी ऑटो लॉक हो गयी और इसमें नियति (आठ), वंदना (चार), अक्षय (चार) , कृष्णा (सात) और शिवांश (आठ) इसमें बंद हो गये ।

उन्होंने बताया कि इसमें चार बच्चों की दम घुटने से मौत हो गयी जबकि शिवांश को गाड़ी का शीशा तोड़ कर बाहर निकाल लिया गया जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रावत ने बताया कि बच्चों के परिजनों ने गाड़ी मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।

रावत ने बताया कि प्रथम दृष्टतया यही है कि दम घुटने से बच्‍चों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि परिजनों के आरोप के अनुसार मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four children died due to suffocation in a car in Baghpat, one is in critical condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे