एसबीआई के पूर्व अध्यक्ष प्रतीप चौधरी को जमानत मिली

By भाषा | Updated: November 9, 2021 23:04 IST2021-11-09T23:04:59+5:302021-11-09T23:04:59+5:30

Former SBI chairman Pratip Chaudhary gets bail | एसबीआई के पूर्व अध्यक्ष प्रतीप चौधरी को जमानत मिली

एसबीआई के पूर्व अध्यक्ष प्रतीप चौधरी को जमानत मिली

जैसलमेर, नौ नवंबर जैसलमेर की स्थानीय अदालत ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व अध्यक्ष प्रतीप चौधरी को मंगलवार को जमानत दे दी।

चौधरी को धोखाधड़ी के जरिये एक होटल को बेचने के मामले में एक नवंबर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

अतिरिक्त जिला न्यायाधीश दलपत सिंह राजपुरोहित ने चौधरी की जमानत अर्जी को स्वीकार किया। चौधरी को 31 अक्टूबर को दिल्ली से उनके निवास से जैसलमेर के होटल ऋण मामलें में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने बताया कि चौधरी के खिलाफ 2015 में ऋण निपटान मामले में होटल की संपत्ति को जब्त करने और धोखाधड़ी के माध्यम से इसे औने-पौने दाम पर बेचने का मामला दर्ज किया गया था। चौधरी होटल खरीदने वाली कंपनी के बोर्ड में निदेशक बन गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former SBI chairman Pratip Chaudhary gets bail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे