लाइव न्यूज़ :

पंजाब के पूर्व विधायक सुखपाल खैरा को ईडी की सात दिन की हिरासत में भेजा गया

By भाषा | Updated: November 12, 2021 21:46 IST

Open in App

चंडीगढ़, 12 नवंबर धनशोधन के एक मामले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार पंजाब के पूर्व विधायक सुखपाल सिंह खैरा को शुक्रवार को मोहाली की एक अदालत ने सात दिन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।

खैरा को उनकी रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद 18 नवंबर को मोहाली अदालत में पेश किया जाएगा। यह जानकारी खैरा के अधिवक्ता बेटे महताब खैरा ने दी।

अदालत से बाहर आते हुए खैरा ने कहा कि वह ‘बेगुनाह’ हैं। उन्होंने ईडी की कार्रवाई को ‘पूरी तरह उत्पीड़न’ करार दिया। खैरा के बेटे महताब ने भी अपने पिता की गिरफ्तारी को ‘असंवैधानिक और अवैध’ करार दिया।

प्रवर्तन निदेशालय ने बृहस्पतिवार को खैरा को गिरफ्तार किया था और धनशोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें हिरासत में लिया।

एजेंसी ने इस साल मार्च में खैरा के परिसरों पर छापे मारे थे। ईडी ने आरोप लगाया कि खैरा मादक पदार्थ मामले के दोषियों और फर्जी पासपोर्ट गिरोह के सदस्यों के ‘सहयोगी’ हैं।

खैरा ने कुछ भी गलत करने की बात से इनकार करते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियां उन्हें निशाना बना रही हैं क्योंकि वह केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ मुखर रहे हैं।

पिछले महीने विधायक के रूप में उनके इस्तीफे को पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया था। खैरा (56) जून में कांग्रेस में पुन: शामिल हो गये थे। वह छह साल बाद पुन: कांग्रेस में लौटे थे।

वह दिसंबर 2015 में कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी से जुड़ गये थे और 2017 में कपूरथला की भोलाथ विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए थे।

उन्होंने 2018 में पंजाब विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष पद से अचानक हटाये जाने के बाद आप के खिलाफ विद्रोह कर दिया था और जनवरी 2019 में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

खैरा ने अपनी पंजाबी एकता पार्टी बनाई और बठिंडा सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा और हार गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए तेल के नए दाम, जल्दी से करें चेक

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

स्वास्थ्यमधुमेह का महाप्रकोप रोकने की क्या तैयारी ?

विश्वसोशल मीडिया बैन कर देने भर से कैसे बचेगा बचपन ?

पूजा पाठPanchang 17 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

भारत अधिक खबरें

भारतYear Ender 2025: चक्रवात, भूकंप से लेकर भूस्खलन तक..., विश्व भर में आपदाओं ने इस साल मचाया कहर

भारतAadhaar card update: आधार कार्ड से ऑनलाइन फ्रॉड से खुद को रखना है सेफ, तो अभी करें ये काम

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

भारतछत्तीसगढ़ को शांति, विश्वास और उज्ज्वल भविष्य का प्रदेश बनाना राज्य सरकार का अटल संकल्प: 34 माओवादी कैडरों के आत्मसमर्पण पर बोले सीएम साय

भारतकौन हैं ऋतुराज सिन्हा?, नितिन नबीन की जगह दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी