पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा- प्रणब मुखर्जी के रूप में देश ने एक महान नेता खो दिया

By भाषा | Published: August 31, 2020 11:04 PM2020-08-31T23:04:19+5:302020-08-31T23:04:19+5:30

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर कहा कि हमारे देश ने स्वतंत्र भारत के एक महान नेता को खो दिया है।

Former PM Manmohan Singh said - The country lost a great leader as Pranab Mukherjee | पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा- प्रणब मुखर्जी के रूप में देश ने एक महान नेता खो दिया

मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsमनमोहन सिंह ने कहा कि हम दोनों ने भारत सरकार में एक दूसरे के बहुत नजदीक रहकर काम किया है।मनमोहन सिंह ने कहा कि वह इस दुखद घड़ी में मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।प्रणब मुखर्जी का सोमवार को दिल्ली के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया।

नयी दिल्ली: 31 अगस्त (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए सोमवार को कहा कि देश ने स्वतंत्र भारत के एक महान नेता को खो दिया है। सिंह ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ।

हमारे देश ने स्वतंत्र भारत के एक महान नेता को खो दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों ने भारत सरकार में बहुत नजदीक के साथ काम किया। मैं उनके विवेक, व्यापक ज्ञान और सार्वजनिक जीवन के उनके अनुभव पर निर्भर करता था।’’

मनमोहन सिंह ने कहा कि वह इस दुखद घड़ी में मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। प्रणब मुखर्जी का सोमवार को यहां एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया।

यह जानकारी उनके पुत्र अभिजीत ने दी। मुखर्जी 84 वर्ष के थे। मुखर्जी को गत 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भाषा हक हक माधव माधव

Web Title: Former PM Manmohan Singh said - The country lost a great leader as Pranab Mukherjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे