पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा बोले- मोदी को राफेल पर बोलना चाहिए

By भाषा | Published: January 5, 2019 08:30 PM2019-01-05T20:30:27+5:302019-01-05T20:30:27+5:30

पूर्व प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के शुक्रवार को लोकसभा में दी गई भाषणा की सराहना की लेकिन कहा कि यह पर्याप्त नहीं है।

Former PM HD Deve Gowda says- Modi should speak on Raphael | पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा बोले- मोदी को राफेल पर बोलना चाहिए

पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा बोले- मोदी को राफेल पर बोलना चाहिए

जनता दल (सेलकुलर) के अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में राफेल मामले पर बोलना चाहिए क्योंकि आरोप सीधे उनके खिलाफ लगाए जा रहे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के शुक्रवार को लोकसभा में दी गई भाषणा की सराहना की लेकिन कहा कि यह पर्याप्त नहीं है।

देवगौड़ा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री सदन में क्यों नहीं आते और बोलते हैं? रक्षा मंत्री ने अच्छी दलीलें दी, लेकिन वह अलग मामला है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आरोप प्रधानमंत्री के खिलाफ हैं। जब कोई आरोप होता है, चाहे वह प्रधानमंत्री के खिलाफ हो या किसी अन्य नेता के, उन्हें सदन में आना चाहिए।’’ 

जद (एस) के प्रमुख ने कहा कि मोदी ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध कर लोगों को उनपर शक करने का कारण दिया है।

देवगौड़ा ने कहा, ‘‘ सवाल यह नहीं है कि वह (मोदी) सही हैं या कोई और सही है। लेकिन समस्या सिर्फ यह है कि प्रधानमंत्री सवालों का जवाब देने के लिए क्यों नहीं आ रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री साक्षात्कार दे रहे हैं और वह 200 रैलियां संबोधित करने वाले हैं, लेकिन अधिक महत्वपूर्ण यह है कि उन्हें संसद में भी बोलना चाहिए था।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को मेरी सलाह है कि जब ऐसे आरोप लगते हैं तो उन्हें सदन में आना चाहिए और उसका सामना करना चाहिए।’’ 

गौरतलब है कि कांग्रेस करोड़ों डॉलर के राफेल जंगी विमान सौदे को लेकर मोदी को निशाने पर ले रही है।

लोकपाल की नियुक्ति में देरी पर सवाल करते हुए देवगौड़ा ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर 10 महीने के अपने कार्याकाल के दौरान लोकपाल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।


 

Web Title: Former PM HD Deve Gowda says- Modi should speak on Raphael

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे