मुंबई आतंकी हमलों के खिलाफ अभियान का नेतृत्व करने वाले पूर्व एनएसजी प्रमुख का निधन

By भाषा | Published: May 19, 2021 07:57 PM2021-05-19T19:57:50+5:302021-05-19T19:57:50+5:30

Former NSG chief who led campaign against Mumbai terror attacks dies | मुंबई आतंकी हमलों के खिलाफ अभियान का नेतृत्व करने वाले पूर्व एनएसजी प्रमुख का निधन

मुंबई आतंकी हमलों के खिलाफ अभियान का नेतृत्व करने वाले पूर्व एनएसजी प्रमुख का निधन

नयी दिल्ली, 19 मई वर्ष 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के दौरान कमांडो का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के पूर्व महानिदेशक जे के दत्त का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण बुधवार को निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे।

उनके परिवार के सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी दत्त का ऑक्सीजन का स्तर गिरना शुरू हो गया था, जिसके बाद उन्हें 14 अप्रैल को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका आज अपराह्न साढ़े तीन बजे निधन हो गया।’’

दत्त के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। उनका बेटा नोएडा में रहता है और उनकी बेटी अमेरिका में रहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former NSG chief who led campaign against Mumbai terror attacks dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे