पूर्व विधायक रामबीर शौकीन गिरफ्तार, दो साल से था फरार

By भाषा | Published: December 22, 2020 01:47 PM2020-12-22T13:47:34+5:302020-12-22T13:47:34+5:30

Former MLA Rambir Shaukeen arrested, absconding for two years | पूर्व विधायक रामबीर शौकीन गिरफ्तार, दो साल से था फरार

पूर्व विधायक रामबीर शौकीन गिरफ्तार, दो साल से था फरार

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर दिल्ली के पूर्व विधायक रामबीर शौकीन को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वह 2018 में सफदरजंग अस्पताल लाए जाने के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत से भाग गया था।

पुलिस ने बताया कि वह गैंगस्टर नीरज बवाना का करीब साथी है। उसे चार जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

शौकीन 2013 में मुंडका सीट से निर्दलीय दिल्ली विधानसभा के लिए निवार्चित हुआ था। यह पाया गया था कि वह विधायक का चुनाव लड़ने के लिए अपराधियों के गिरोह के प्रभाव का इस्तेमाल कर रहा था, क्योंकि वह अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा को आगे बढ़ाना चाहता था और तथा धन संबंधी लाभ लेना चाहता था।

पुलिस ने बताया कि 2015 में मकोका के एक मामले में उसे घोषित अपराधी करार दिया गया था। 27 नवंबर 2016 को उसे गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से एक 9 एमएम पिस्तौल तथा दो कारतूस बरामद हुए थे।

उन्होंने बताया कि एक दिसंबर 2016 को उसे मकोका के मामले में गिरफ्तार किया गया था और आठ मार्च 2017 को उसके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था। 26 सितंबर 2018 को वह सफदरजंग अस्पताल में उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत से भाग गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former MLA Rambir Shaukeen arrested, absconding for two years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे