छेड़खानी के आरोप में पूर्व BJP विधायक को लोगों ने पीटा, कान पकड़कर मांगनी पड़ी माफी, वीडियो वायरल
By अमित कुमार | Updated: January 10, 2021 19:02 IST2021-01-10T19:00:52+5:302021-01-10T19:02:56+5:30
वाराणसी में कभी बीजेपी के विधायक रहे माया शंकर पाठक पर एक छात्रा ने मोलेस्टेशन का आरोप लगाया। जिसके बाद छात्रा के घरवालों ने आकर पूर्व भाजपा विधायक की जमकर पिटाई कर दी।

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पूर्व बीजेपी विधायक और कॉलेज प्रबंधक माया शंकर पाठक पर एक छात्रा ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। इस मामले के सामने आने के बाद लोगों ने पूर्व बीजेपी विधायक को जमकर पीटा और कान पकड़कर माफी भी मंगवाई। वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र का यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दो दिन पहले घटी इस घटना के पिटाई का वीडियो एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर अपलोड किया गया । बता दें कि माया शंकर पाठक कभी बीजेपी के विधायक हुआ करते थे। बताया जा रहा है कि माया शंकर पाठक ने अपने ऑफिस में बुलाकर एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी। जिसके बाद छात्रा ने इस घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। यह बात सुनकर घरवाले गुस्से से आग बबूले हो गए।
इसके बाद परिजन छात्रा के कॉलेज पहुंचे और माया शंकर पाठक की पिटाई शुरू कर दी। पिटाई के दौरान पूर्व बीजेपी विधायक बार-बार अपनी गलती मान रहे थे। गलती स्वीकार करने के बाद भी छात्रा के घरवालों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह लगातार उसकी पिटाई करते रहे। इसके बाद पूर्व विधायक अपनी गलती के लिए कान पकड़कर माफी भी मांगते दिखाई दिए। इलाके में यह घटना इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।