यूपी: 'नेताजी' ने हाईवे पर फरसे से काटा केक, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, पुलिस ने मामला दर्ज किया

By विनीत कुमार | Published: June 9, 2020 08:57 AM2020-06-09T08:57:32+5:302020-06-09T08:59:06+5:30

पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे अपने समर्थकों के साथ हाईवे के किनारे अपने समर्थकों के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की धज्जियां उड़ी। साथ ही मास्क पहनने का भी ख्याल नहीं रखा गया।

Former MLA Guddu Pandit seen violating social distancing cutting cake on highway case registered | यूपी: 'नेताजी' ने हाईवे पर फरसे से काटा केक, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, पुलिस ने मामला दर्ज किया

पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने हाईवे पर फरसे से काटा केक, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsबुलंदशहर की डिबाई से दो बार विधायक रहे गुड्डू पंडित के हाईवे पर केक काटने पर विवाद कोरोना संकट में नियमों की धज्जियां उड़ाई गई, धारा 144 के उल्लंघन का भी आरोप, मामले की जांच शुरू

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की डिबाई के पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने कोरोना संकट के बीच सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के किनारे जन्मदिन का केक काटा। इस दौरान उनके दर्जनों समर्थक भी वहां मौजूद रहे। केक काटने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

केक काटने का किया गया फेसबुक लाइव

ये मामला दरसअल 7 जून यानी रविवार है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि न ही गुड्डू पंडित और न ही उनके किसी और समर्थक ने मास्क पहना था। वीडियो में सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियां भी नजर आ रही है। खास बात ये है कि वीडियो को गुड्डू पंडित के फेसबुक अकाउंट से ही लाइव किया गया था।


इंडिया टुडे के अनुसार मामला सामने आने के बाद जब इस तरह नियमों की धज्जियां उड़ाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे अपनी एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे तभी रास्ते में उनके कुछ समर्थकों ने उनकी गाड़ी पहचान उन्हें रोक लिया। गुड्डू पंडित ने कहा, 'मैंने जब कार रोकी तो उन्होंने बताया कि किसी एक समर्थक का आज जन्मदिन है और मुझसे उन्होंने केक काटने की गुजारिश की। मेरे पास उनकी बात मानने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था।'

गाड़ी के बोनट पर फरसे से काटा केक

वीडियो में दिख रहा है कि एक्सप्रेस-वे के किनारे अच्छी-खासी संख्या में गुड्डू पंडित के समर्थक मौजूद हैं। इस दौरान एक समर्थन केक को गाड़ी के बोनट पर रखता है और काटने के लिए फरसा देता है। इस दौरान नारेबाजी भी होती है और फिर वे उसी फरसे से काटते हैं। विवाद बढ़ा तो गुड्डू पंडित ने सफाई दी कि उनका जन्मदिन तो 10 जुलाई को होता है। ये एक समर्थक का जन्मदिन था। बता दें कि गुड्डू पंडित बुलंदशहर के डिबाई से बीएसपी के विधायक रह चुके हैं।

Web Title: Former MLA Guddu Pandit seen violating social distancing cutting cake on highway case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे