पूर्व विधायक ने भगवान बालाजी के मंदिर में एक करोड़ रुपये का दान दिया
By भाषा | Updated: June 26, 2021 22:19 IST2021-06-26T22:19:53+5:302021-06-26T22:19:53+5:30

पूर्व विधायक ने भगवान बालाजी के मंदिर में एक करोड़ रुपये का दान दिया
तिरुपति, 26 जून तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में एक पूर्व विधायक ने शनिवार को एक करोड़ रुपये का दान दिया। मंदिर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि कर्नाटक के कुरुगोदुइन से पूर्व विधायक एन सूर्यनारायण रेड्डी ने मंदिर में पूजा करने के बाद डिमांड ड्राफ्ट, तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी ए वेंकट धर्म रेड्डी को सौंप दिया।
पूर्व विधायक ने अनुरोध किया कि इस राशि का उपयोग देवस्थानम के टीवी चैनल के विकास के लिए किया जाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।