पूर्व विधायक ए वी गोपीनाथ ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया

By भाषा | Published: August 30, 2021 01:59 PM2021-08-30T13:59:24+5:302021-08-30T13:59:24+5:30

Former MLA AV Gopinath resigns from primary membership of Congress | पूर्व विधायक ए वी गोपीनाथ ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया

पूर्व विधायक ए वी गोपीनाथ ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया

केरल में जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के 14 अध्यक्षों के चयन को लेकर कांग्रेस में खींचतान के बीच वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक ए वी गोपीनाथ ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की। पलक्कड़ डीसीसी के पूर्व अध्यक्ष और केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के सदस्य गोपीनाथ ने कहा कि वह कांग्रेस के साथ अपने 50 साल पुराने संबंध को खत्म कर रहे हैं। यहां संवाददाता सम्मेलन में पार्टी से इस्तीफे की घोषणा करते हुए, वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह पार्टी की प्रगति में बाधक नहीं बनेंगे, जिसके लिए उन्होंने पिछले पांच दशकों में अथक प्रयास किए हैं। गोपीनाथ के समर्थकों ने डीसीसी प्रमुख के पद पर उनकी नियुक्ति के लिए दबाव डाला था, लेकिन नेतृत्व ने जिले में पार्टी की अगुवाई करने के लिए ए थंकप्पन को चुना।गोपीनाथ ने इस साल की शुरुआत में राज्य में हुए विधानसभा चुनावों में उन्हें टिकट न देने पर विरोध किया था, लेकिन ओमन चांडी और के सुधाकरन सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें शांत करा दिया था। गोपीनाथ ने आरोप लगाया था कि उन्हें पार्टी में पिछले कई वर्षों से किनारे कर दिया गया है और वह इसे हल्के में नहीं लेंगे।पार्टी के राज्य नेतृत्व द्वारा डीसीसी प्रमुखों का चयन करने के तरीके के खिलाफ वरिष्ठ नेता ओमन चांडी और रमेश चेन्नीथला खुलकर सामने आये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former MLA AV Gopinath resigns from primary membership of Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे