पेरुंदुरई सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे पूर्व मंत्री वेंकटचलम

By भाषा | Published: March 18, 2021 07:10 PM2021-03-18T19:10:27+5:302021-03-18T19:10:27+5:30

Former minister Venkatachalam to contest as Independent candidate from Perundurai seat | पेरुंदुरई सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे पूर्व मंत्री वेंकटचलम

पेरुंदुरई सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे पूर्व मंत्री वेंकटचलम

इरोड (तमिलनाडु), 18 मार्च अन्नाद्रमुक के वर्तमान विधायक टी एन वेंकटचलम ने पेरुंदुरई निर्वाचन क्षेत्र से बृहस्पतिवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।

वेंकटचलम को विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया।

वह पेरुंदुरई सीट से 2011 में चुने गए थे और जयललिता सरकार में राजस्व एवं प्रदूषण नियंत्रण मंत्री थे।

इसके बाद 2016 में वह पुनः उसी सीट से विधायक चुने गए थे।

वेंकटचलम पेरुंदुरई से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी ने इस सीट से जयकुमार को प्रत्याशी बनाया है।

इस बार टिकट न मिलने से नाराज होकर वेंकटचलम ने अपने समर्थकों से मुलाकात करने के बाद निर्दलीय लड़ने का फैसला किया। उन्होंने बृहस्पतिवार दोपहर को नामांकन पत्र दाखिल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former minister Venkatachalam to contest as Independent candidate from Perundurai seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे