पूर्व मंत्री सरयू राय ने लगाए गंभीर आरोप, कहा-विभागों में फाइलों को नष्ट करने का कार्य चल रहा, भाजपा ने कहा- जांच हो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 27, 2019 14:39 IST2019-12-27T14:39:05+5:302019-12-27T14:39:05+5:30

राय ने आरोप लगाकर कहा था कि सीआईडी, स्पेशल ब्रांच, भवन निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग जैसे अनेक विभागों में फाइलों को नष्ट करने का कार्य चल रहा है। प्रतुल ने कहा की यह बहुत ही गंभीर आरोप है और मुख्य सचिव को इसकी उच्चस्तरीय जांच अविलम्ब करनी चाहिए।

Former Minister Saryu Rai made serious allegations, said - work is going on to destroy the files in the departments, BJP said - be investigated | पूर्व मंत्री सरयू राय ने लगाए गंभीर आरोप, कहा-विभागों में फाइलों को नष्ट करने का कार्य चल रहा, भाजपा ने कहा- जांच हो

प्रतुल ने कहा कि पिछले कुछ समय से कुछ वरिष्ठ नेताओं द्वारा ऐसे ही आरोप लगाये जा रहे हैं जिसकी जांच के बावजूद पुष्टि नहीं हो पा रही थी।

Highlightsअगर जांच में कोई भी अधिकारी दोषी पाया जाए तो उस पर तत्काल प्रभाव से एफआइआर दर्ज करके कानून सम्मत कार्रवाई करनी चाहिए।लेकिन अगर आरोप निराधार निकलता है तो इस विषय पर भी मुख्य सचिव को उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

सरयू राय के आरोपों के मामले में मुख्य सचिव यथाशीघ्र उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कराएं- भाजपा

झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मांग की कि पूर्व मंत्री सरयू राय द्वारा लगाए गए आरोपों की तत्काल उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

ज्ञातव्य है कि राय ने आरोप लगाकर कहा था कि सीआईडी, स्पेशल ब्रांच, भवन निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग जैसे अनेक विभागों में फाइलों को नष्ट करने का कार्य चल रहा है। प्रतुल ने कहा की यह बहुत ही गंभीर आरोप है और मुख्य सचिव को इसकी उच्चस्तरीय जांच अविलम्ब करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर जांच में कोई भी अधिकारी दोषी पाया जाए तो उस पर तत्काल प्रभाव से एफआइआर दर्ज करके कानून सम्मत कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन अगर आरोप निराधार निकलता है तो इस विषय पर भी मुख्य सचिव को उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

प्रतुल ने कहा कि पिछले कुछ समय से कुछ वरिष्ठ नेताओं द्वारा ऐसे ही आरोप लगाये जा रहे हैं जिसकी जांच के बावजूद पुष्टि नहीं हो पा रही थी। इसलिए इस पूरे मामले को गंभीरता से जांच करके जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक भी करने की आवश्यकता है जिससे दूध का दूध, पानी का पानी हो जाये। 

भाजपा सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेगी- प्रतुल

भाजपा ने कहा कि वह बेशक चुनाव हार गयी है लेकिन वह सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेगी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी नई सरकार को शुभकामना देती है और वह राज्य में एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेगी।’’

प्रतुल ने कहा की भाजपा यह उम्मीद करती है की आने वाली सरकार भारतीय संस्कृति की उच्च परंपराओं के अनुरूप कार्य करेगी और नयी सरकार अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए कोई भी अच्छी योजना लाएगी तो भारतीय जनता पार्टी उसका आकलन कर समर्थन करेगी।

प्रतुल ने कहा कि भाजपा के लिए सबसे बड़ा मुद्दा राज्य का विकास है और इस मुद्दे पर वह कभी भी नकारात्मक राजनीति नहीं करती है। प्रतुल ने कहा की गठबंधन ने लगभग 2 वर्ष तक विधानसभा सत्र चलने नहीं दिया। उसने सत्र का बहिष्कार किया था और भाजपा सरकार की विकास योजनाओं का भी विरोध किया था। लेकिन भाजपा ऐसी नकारात्मक राजनीति में विश्वास नहीं रखती और सकारात्मक, कानून सम्मत मुद्दों पर सरकार का साथ देगी। 

Web Title: Former Minister Saryu Rai made serious allegations, said - work is going on to destroy the files in the departments, BJP said - be investigated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे