'अरे ओवैसी सुन ले, कुत्ता भी न पेशाब करेगा औरंगजेब की पहचान पर...', मुंबई के कार्यक्रम में बोले देवेंद्र फडणवीस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 15, 2022 09:21 PM2022-05-15T21:21:48+5:302022-05-15T21:42:41+5:30

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार और ओवैसी पर निशाना साधा। इसी कार्यक्रम में उन्होंने हनुमान चालीसा का भी पाठ किया।

Former Maharashtra CM and BJP leader Devendra Fadnavis, in Mumbai on Owaisi | 'अरे ओवैसी सुन ले, कुत्ता भी न पेशाब करेगा औरंगजेब की पहचान पर...', मुंबई के कार्यक्रम में बोले देवेंद्र फडणवीस

'अरे ओवैसी सुन ले, कुत्ता भी न पेशाब करेगा औरंगजेब की पहचान पर...', मुंबई के कार्यक्रम में बोले देवेंद्र फडणवीस

Highlightsदेवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी कार्यकर्तां के साथ हनुमान चालीसा का पाठ कियाउन्होंने औरंगजेब को लेकर ओवैसी और महाराष्ट्र सरकार पर तीखा हमला बोला

मुंबई: महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने रव‍िवार को महासंकल्प बैठक की। इस कार्यक्रम में उन्होंने ओवैसी और उद्धव ठाकरे की सरकार पर निशाना साधा।

मुंबई में हुए इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा, 'औरंगजेब की समाधि पर वो असदुद्दीन ओवैसी जाता है और माथा टेकता है और तुम देखते रह जाते हो। अरे शर्म करो, चुल्लु भर पानी में डूब मरो। अरे ओवैसी सुन ले, कुत्ता भी न पेशाब करेगा औरंगजेब की पहचान पर। अब जो भगवा लहराएगा, पूरे हिन्दुस्तान पर।'

इससे पहले इसी कार्यक्रम में देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी कार्यकर्तां के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान उन्होंने कहा, अभी हमने हनुमान चालीसा का पठन किया है। उन्होंने कहा, हनुमान चालीस हमारे मन में है। क्या कभी बालासाहेब ठाकरे ने सोचा होगी कि उनके बेटे के राज में हनुमान चालीसा पढना राजद्रोह होगा और औरंगज़ेब की कब्र पर जाकर माथा टेकना राज्य शिष्टाचार होगा।

उन्होंने कहा, अब तो हनुमान चालीसा की शुरुआत हो गई है। अब लंका का दहन होगा। मेरे साथ ये सारी वानर सेना खड़ी है। ये सब मिलकर लंका का दहन करेंगे। ये जो हालात है, ये सब तो सुधर जाएंगे लेकिन जाते-जाते कई लोग निगाहों से उतर जाएंगे।

Web Title: Former Maharashtra CM and BJP leader Devendra Fadnavis, in Mumbai on Owaisi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे