सीएम नीतीश के पिता को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने पर पूर्व आईपीएस ने उठाए सवाल, राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर की जांच की मांग

By एस पी सिन्हा | Published: January 6, 2022 08:20 PM2022-01-06T20:20:37+5:302022-01-06T20:20:37+5:30

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने राज्यपाल को पत्र लिखकर यह मांग की है कि आजादी की लड़ाई में कविराज राम लखन सिंह का क्या योगदान था, इसके बारे में राज्य सरकार से पूर्ण विवरण मांगा जाए, जिससे पूरी जानकारी सामने आ सके।

former ips objected to giving freedom fighter status to cm nitish father | सीएम नीतीश के पिता को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने पर पूर्व आईपीएस ने उठाए सवाल, राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर की जांच की मांग

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

Highlightsपूर्व आईपीएस ने पूछा- आजादी की लड़ाई में क्या था उनका योगदाननीतीश सरकार के इस फैसले को बताया स्वाधीनता सेनानी घोटाला

पटना: बिहार कैबिनेट के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिता बैद्य कविराज स्वर्गीय राम लखन सिंह को स्वाधीनता सेनानी का दर्जा दिये जाने का मामला अब विवादों के घेरे में आ गया है। राज्य के पूर्व आईपीएस अधिकारी ने बिहार कैबिनेट के इस फैसले को स्वाधीनता सेनानी घोटाला करार देते हुए राज्यपाल से मामले में दखल देने की मांग की है। उन्होंने राज्यपाल को लिखा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री के पिता को जबर्दस्ती स्वाधीनता सेनानी बनाया जा रहा है।

सेवा से वीआरएस ले चुके अमिताभ कुमार दास ने इस संबंध में राज्यपाल फागू चौहान को एक पत्र लिखा है। उन्होंने राज्यपाल को पत्र लिखकर यह मांग की है कि आजादी की लड़ाई में कविराज राम लखन सिंह का क्या योगदान था, इसके बारे में राज्य सरकार से पूर्ण विवरण मांगा जाए, जिससे पूरी जानकारी सामने आ सके।

उन्होंने लिखा है कि मैं इतिहास का छात्र रहा हूं। देश की आजादी में पिछले कई सालों से कविराज राम लखन सिंह का योगदान को लेकर जानकारी ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं। लेकिन उनके योगदान की जानकारी नहीं मिली। यहां तक कि गुगल भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका।

दास ने अपने पत्र में इसे स्वाधीनता सेनानी घोटाला बताया है। यहां बता दें बुधवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिता कविवर वैद्यराज राम लखन सिंह के स्वतंत्रता सेनानी करार देते हुए आगामी 17 जनवरी से उनकी प्रतिमा पर राजकीय समारोह आयोजित करने का फैसला लिया है।

Web Title: former ips objected to giving freedom fighter status to cm nitish father

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे