पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से सीबीआई ने की 8 घंटे पूछताछ, करीब 40 सवाल पूछे, जानें क्या है मामला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 14, 2021 09:56 PM2021-04-14T21:56:51+5:302021-04-14T21:58:05+5:30

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में पूछताछ के लिए बुधवार को सीबीआई के समक्ष पेश हुए।

Former Home Minister Anil Deshmukh arrives DRDO guest house CBI summoned 8 hours asked 40 questions Maharashtra Mumbai | पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से सीबीआई ने की 8 घंटे पूछताछ, करीब 40 सवाल पूछे, जानें क्या है मामला

देशमुख ने वाझे से मुंबई में स्थित बार और रेस्त्रां से एक महीने में 100 करोड़ रुपये की कथित वसूली करने के लिए कहा था। (photo-ani)

Highlightsदेशमुख सुबह करीब 10 बजे उपनगर सांताक्रूज में डीआरडीओ के अतिथि गृह पहुंचे।सीबीआई ने सोमवार को एक नोटिस जारी किया था।देशमुख के निजी सहायक कुंदन शिंदे और निजी सचिव संजीव पलांदे से भी पूछताछ की।

मुंबईः मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के आरोपों को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से आज करीब साढ़े 8 घंटे पूछताछ की।

देशमुख बुधवार सुबह 10 बजे के आसपास कलिना के डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में उपस्थित हुए। शाम करीब 6 बजे देशमुख पूछताछ के बाद यहां से रवाना हुए। समझा जाता है कि उनसे करीब 40 सवाल पूछे गए. सीबीआई इस मामले में सोमवार को अपने निष्कर्षों के साथ प्राथमिक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देशमुख से यह पूछा गया कि क्या वरिष्ठ अधिकारियों को दरकिनार करते हुए एपीआई सचिन वाझे को रिपोर्टिंग के लिए बुलाया जाता था? इस बारे में किसने निर्देश दिए थे? उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार सीबीआई की टीम मामले की जांच कर रही है।

इसी सिलसिले में देशमुख को समन भेजा गया था, सीबीआई के नए विशेष महानिरीक्षक ज्ञानेंद्र वर्मा के निर्देश पर विक्रम कलाले और अन्य अधिकारियों ने देशमुख से पूछताछ की। बताया जाता है कि देशमुख से विभिन्न पहलुओं से जुड़े कई सवाल पूछे गए। जैसे किन-किन अधिकारियों को ब्रीफिंग के लिए बुलाया जाता था? उनका प्रोटोकॉल क्या था?

सचिन वाझे को क्या बार-बार बुलाया जाता था? परमबीर सिंह के लगाए गए आरोप, वाझे द्वारा एनआईए की अदालत में दिए गए बयान, अन्य पुलिस अधिकारियों और उनके निजी सचिवों से मिली जानकारी के आधार पर कई सवाल पूछे गए।

इन लोगों से हो चुकी है पूछताछ बंबई उच्च न्यायालय ने सीबीआई को 15 दिनों में प्राथमिक जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं। इस मामले में अब तक परमबीर सिंह, सचिन वाझे, मुंबई सीआईडी शाखा के प्रवर्तन निदेशालय विभाग के उपायुक्त राजू भुजबल, सहायक आयुक्त संजय पाटिल, वकील जयश्री पाटिल और होटल मालिक मुकेश शेट्टी से पूछताछ की जा चुकी है। रविवार को इस मामले में देशमुख के निजी सहायक कुंदन शिंदे और निजी सचिव संजीव पलांदे से भी पूछताछ की गई थी।

Web Title: Former Home Minister Anil Deshmukh arrives DRDO guest house CBI summoned 8 hours asked 40 questions Maharashtra Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे