येस बैंक मामले में छिड़ी रार पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम व पूर्व वित्त मंत्री ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने येस बैंक द्वारा 2014 से लेकर अब तक लिए लोन का लेखा-जोखा ट्वीट करते हुए सरकार पर हमला किया कि एनडीए राज में बैड लोन में चार गुना इजाफा हुआ है। नोटबंदी ने हालात और बिगाड़े हैं। भाजपा 6 साल से सत्ता में है। वित्तीय संस्थानों को नियंत्रित और विनियमित करने की उनकी क्षमता उजागर होती जा रही है।
चिदंबरम ने सवाल किया कि पहले पीएमसी बैंक, अब येस बैंक.. क्या सरकार बिल्कुल भी चिंतित नहीं है? क्या वो अपनी जिम्मेदारियो से बच रहे हैं? क्या अब कतार में कोई तीसरा बैंक भी है?
Will the government confirm that the Loan Book of YES Bank has grown under the BJP’s watch as follows:FY2014: 55,000 crFY2015: 75,000FY2016: 98,000FY2017: 1,32,000FY2018: 2,03,000FY2019: 2,41,000— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) March 6, 2020
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को सरकार से मशविरा करने के बाद येस बैंक पर रोक लगाई और उसके निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया है। वहीं बैंक के ग्राहकों पर भी 50,000 रुपये मासिक तक निकासी करने की रोक लगाई है। येस बैंक किसी भी तरह के नए ऋण का वितरण या निवेश भी नहीं कर सकेगा।