अन्य नेताओं के साथ पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को पुलिस ने लिया हिरासत में, नवाब मलिक के खिलाफ मोर्चा निकालने में हुई कार्रवाई

By आजाद खान | Published: March 10, 2022 07:18 AM2022-03-10T07:18:09+5:302022-03-10T07:21:31+5:30

मामले में पुलिस का कहना है कि देवेंद्र फडणवीस और अन्य नेता विरोध-प्रदर्शन करते हुए मेट्रो जंक्शन की ओर बढ़ रहे थे तभी उन्हें हिरासत में लिया गया था।

former cm Devendra Fadnavis taken in maharashtra police custody action taken in taking out front against ncp leader Nawab Malik | अन्य नेताओं के साथ पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को पुलिस ने लिया हिरासत में, नवाब मलिक के खिलाफ मोर्चा निकालने में हुई कार्रवाई

अन्य नेताओं के साथ पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को पुलिस ने लिया हिरासत में, नवाब मलिक के खिलाफ मोर्चा निकालने में हुई कार्रवाई

Highlightsपुलिस ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।उन पर नवाब मलिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के आरोप थे। इसके बाद विरोध प्रदर्शन वाले जगह को पुलिस ने खोल दिया था।

मुंबई:महाराष्ट्र पुलिस ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने देवेंद्र फडणवीस को उस समय हिरासत में लिया जब वे मेट्रो जंक्शन के आगे जाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें और नेताओं को हिरासत में ले लिया था। फडणवीस एनसीपी के नेता नवाब मलिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। फडणवीस के साथ अन्य नेताओं को हिरासत में लेने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे बाजी भी की थी।

देवेंद्र फडणवीस की यह मांग थी

देवेंद्र फडणवीस और अन्य बीजेपी नेताओं की मांग थी की एनसीपी के नेता नवाब मलिक इस्तीफा दें। इसके खिलाफ वे आजाद मैदान में विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। जब उनका विरोध ज्यादा आगे बढ़ा और वे मेट्रो जंक्शन की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें नेताओं के साथ हिरासत में ले लिया था। इसके बाद मेट्रो जंक्शन के पास से बैरिकेट्स हटाकर रास्ता को भी चालू कर दिया गया था। 

नवाब मलिक पर क्या आरोप लगे है

आपको बता दें कि ईडी ने नवाब मलिक को मनी लांड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया है। दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और उसके गुर्गों से जुड़ी गतिविधियों के कारण उन्हें मनी लांड्रिंग केस में आरोपी पाया गया है, जिसके तहत पुलिस ने उन पर कार्रवाई की है। इस मामले में ईडी का कहना है कि जब नवाब मलिक से इस मामले में पूछा गया तो वे जवाब नहीं दे पा रहे थे और टाल-मटोल कर रहे थे। हालांकि ईडी ने कुछ दिन पहले ही महानगर के इलाकों में छापेमारी की थी और दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को भी गिरफ्तार किया था। 

Web Title: former cm Devendra Fadnavis taken in maharashtra police custody action taken in taking out front against ncp leader Nawab Malik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे