पूर्व CM देवेंद्र फड़नवीस ने कहा- प्रवासी मजदूरों को पश्चिम बंगाल ले जाने के लिए ममता बनर्जी ने नहीं दी ट्रेनों की अनुमति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 10, 2020 04:26 PM2020-05-10T16:26:58+5:302020-05-10T16:47:06+5:30

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा कि ममता सरकार से मुंबई से पश्चिम बंगाल जाने के लिए 7 ट्रेनों की इजाजत मांगी थी, लेकिन अभी तक एक भी ट्रेन की अनुमति नहीं मिल पाई है।

Former CM Devendra Fadnavis said - Mamta Banerjee did not allow trains to take migrant laborers to West Bengal | पूर्व CM देवेंद्र फड़नवीस ने कहा- प्रवासी मजदूरों को पश्चिम बंगाल ले जाने के लिए ममता बनर्जी ने नहीं दी ट्रेनों की अनुमति

पूर्व CM देवेंद्र फड़नवीस ने कहा- प्रवासी मजदूरों को पश्चिम बंगाल ले जाने के लिए ममता बनर्जी ने नहीं दी ट्रेनों की अनुमति

Highlightsमहाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार है।राज्य में फंसे मजदूरों को पश्चिम बंगाल ले जाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी को पत्र लिख चुके है।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों को मुंबई से पश्चिम बंगाल ले जाने के लिए 7 ट्रेनों की अनुमति पश्चिम बंगाल सरकार से मांगी गई है। लेकिन अभी तक एक भी ट्रेन की अनुमति नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि मैं ममता दीदी से जल्द से जल्द अनुमति देने की अपील करता हूं।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि पश्चिम बंगाल सरकार प्रवासी मजदूरों को लेकर जाने वाली ट्रेनों को राज्य पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है जिससे श्रमिकों के लिए और दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर, शाह ने कहा कि ट्रेनों को पश्चिम बंगाल पहुंचने की अनुमति न देना राज्य के प्रवासी श्रमिकों के साथ ‘‘अन्याय” है। देश के विभिन्न हिस्सों से अलग-अलग गंतव्य स्थानों तक प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनों का संदर्भ देते हुए, गृह मंत्री ने पत्र में कहा कि केंद्र ने दो लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने की सुविधा प्रदान की है।

शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिक भी घर पहुंचने के लिए बेचैन हैं और केंद्र सरकार ट्रेन सेवाओं की सुविधा भी दे रही है। शाह ने लिखा, “लेकिन हमें पश्चिम बंगाल से उम्मीद के मुताबिक सहयोग नहीं मिल रहा है। पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार ट्रेनों को पश्चिम बंगाल पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है। यह पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों के साथ अन्याय है। यह उनके लिए और दिक्कतें खड़ी करेगा।”

महाराष्ट्र में शनिवार (09 मई) को कोविड-19 संक्रमण के 1,165 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 20,228 पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 48 लोगों की जान चली गई जिसके बाद राज्य में इससे हुई मौतों की संख्या 779 हो गई।

Web Title: Former CM Devendra Fadnavis said - Mamta Banerjee did not allow trains to take migrant laborers to West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे