पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी का बीजेपी से बनवास की घड़ी समाप्त, अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी में होंगे शामिल

By एस पी सिन्हा | Published: February 10, 2020 07:36 PM2020-02-10T19:36:25+5:302020-02-10T19:36:25+5:30

बाबूलाल मरांडी ने रविवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इस दौरान ओमप्रकाश माथुर भी मौजूद थे. तीनों नेताओं में करीब एक घंटे तक विलय को लेकर विमर्श हुआ.

Former CM Babulal Marandi come back in BJP will join party in Amit Shah's presence | पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी का बीजेपी से बनवास की घड़ी समाप्त, अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी में होंगे शामिल

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी

Highlights11 फरवरी को रांची में झाविमो की केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. मई 2006 में बाबूलाल मरांडी ने भाजपा से अलग होकर अपनी पार्टी बनायी थी.

झाविमो के अध्यक्ष व राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का भाजपा से बनवास अब 14 साल के बाद खत्म होने ज अरहा है. अब उनकी भाजपा में वापसी होने जा रही है. इसकी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी है. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर मौजूद रहेंगे. दोनों नेताओं की मौजूदगी में बाबूलाल मरांडी झाविमो का भाजपा में विलय की घोषणा करेंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाबूलाल मरांडी ने रविवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इस दौरान ओमप्रकाश माथुर भी मौजूद थे. तीनों नेताओं में करीब एक घंटे तक विलय को लेकर विमर्श हुआ. सूत्रों के मुताबिक, विचार-विमर्श के बाद विलय की तारीख 17 फरवरी तय की गई. इससे पहले शनिवार को बाबूलाल मरांडी की अमित शाह से मुलाकात हुई थी.

इधर, 11 फरवरी को रांची में झाविमो की केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में झाविमो का भाजपा में विलय का प्रस्ताव पास किया जाएगा. जिसके बाद निर्वाचन आयोग की सहमति मिलने पर झाविमो का भाजपा में विलय हो जाएगा. 17 फरवरी को रांची में आयोजित मिलन समारोह में मरांडी भाजपा में अपनी पार्टी झाविमो का विलय करेंगे. इस मौके पर  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और ओम माथुर सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने झारखंड भाजपा को इसकी तैयारी का निर्देश दे दिया है. भाजपा भव्य आयोजन की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार, इसमें पार्टी के सभी सांसदों-विधायकों, पदाधिकारियों को रहने का निर्देश दिया गया है. 

2006 में बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी से अलग होकर बनाई थी पार्टी
 
यहां उल्लेखनीय है कि मई 2006 में बाबूलाल मरांडी ने भाजपा से अलग होकर अपनी पार्टी बनायी थी. मरांडी ने झाविमो का गठन कर राज्य की राजनीति में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई थी. पिछले विधानसभा चुनाव से ही मरांडी के भाजपा में जाने की चर्चा चल रही थी. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाबूलाल मरांडी की भाजपा में घर वापसी पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि जो कोई व्यक्ति भाजपा की नीति और सिद्धांत को स्वीकार करता है, वे पार्टी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भाजपा में व्यक्तिवाद नहीं चलता बल्कि विचारधारा से काम होती है. बता दें कि हाल में हुए विधानसभा चुनाव से ही बाबूलाल मरांडी के भाजपा में वापसी की अटकलें तेज थीं.

Web Title: Former CM Babulal Marandi come back in BJP will join party in Amit Shah's presence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे