गुजरात चुनाव: भाजपा के पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का दावन, पार्टी छोड़ने के बाद बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

By भाषा | Published: October 23, 2022 05:02 PM2022-10-23T17:02:17+5:302022-10-23T17:10:29+5:30

कांग्रेस में शामिल होने पर बोलते हुए भाजपा के पूर्व विधायक बालकृष्ण पटेल ने कहा कि वह इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने या अपने बेटे के लिए टिकट की उम्मीद किए बिना कांग्रेस में शामिल हो हुए है।

Former BJP MLA balkrishna patel joins Congress before Gujarat elections after leaving party makes serious allegations | गुजरात चुनाव: भाजपा के पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का दावन, पार्टी छोड़ने के बाद बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsभाजपा के पूर्व विधायक बालकृष्ण पटेल ने रविवार को कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है। वे 2012 में कांग्रेस उम्मीदवार को हरा कर अपनी जीत हासिल की थी। भाजपा छोड़ने पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि पार्टी ने उन्हें दरकिनार कर दिया था।

गांधीनगर: इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक बालकृष्ण पटेल रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। बालकृष्ण पटेल ने दावा किया कि उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के बावजूद उन्हें सत्तारूढ़ दल भाजपा में दरकिनार कर दिया गया था। 

2012 में कांग्रेस विधायक को हरा कर जीत हासिल की थी

कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल ने यहां पार्टी मुख्यालय में बालकृष्ण पटेल (66) का कांग्रेस में स्वागत किया है। आपको बता दें कि बालकृष्ण पटेल वडोदरा जिले की दभोई सीट से 2012 से 2017 के बीच भाजपा विधायक रहे थे। वह 2012 में कांग्रेस के सिद्धार्थ पटेल को हराकर विधायक बने थे। 

इस कारण बालकृष्ण पटेल ने छोड़ा भाजपा

भाजपा के पूर्व विधायक पटेल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कई वर्षों तक जिला और तालुका स्तर पर भाजपा को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। मुझे 2017 के चुनावों के लिए टिकट नहीं दिया गया था, हालांकि मैं तब एक मौजूदा विधायक था। यहां तक कि मेरे बेटे को भी महत्वपूर्ण जिला पंचायत चुनावों में टिकट नहीं दिया गया। मैंने भाजपा छोड़ दी है क्योंकि मुझे लगातार उपेक्षित और दरकिनार किया जा रहा था।’’ 

बिना किसी टिकट की उम्मीद से वे कांग्रेस से जुड़े है

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में भाजपा के शैलेश मेहता कांग्रेस के सिद्धार्थ पटेल को हराकर दभोई सीट से चुने गए थे। बालकृष्ण पटेल ने कहा कि वह इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने या अपने बेटे के लिए टिकट की उम्मीद किए बिना कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। 

Web Title: Former BJP MLA balkrishna patel joins Congress before Gujarat elections after leaving party makes serious allegations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे