भाजपा के पूर्व विधायक अनिल गोटे ने ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की पहरेदारी कर रात गुजारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2019 10:11 AM2019-10-24T10:11:05+5:302019-10-24T10:11:05+5:30

उन्होंने दावा किया कि आज बृहस्पतिवार को मतगणना से पहले वोटिंग मशीनों में किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए उन्होंने ऐसा किया। विधानसभा की सभी 288 सीटों और सातारा लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतों की गिनती बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से शुरू हो गई।

Former BJP MLA Anil Gote spent the night guarding EVM Strong Room | भाजपा के पूर्व विधायक अनिल गोटे ने ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की पहरेदारी कर रात गुजारी

इस बार सीट बंटवारा फॉर्मूले के तहत यह सीट भाजपा ने अपनी सहयोगी शिवसेना को दी है।

Highlightsगोटे ने सुबह कहा कि वह अपने कुछ समर्थकों के साथ धुले में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर रात भर जागते रहे।उन्होंने 2014 में भाजपा की टिकट पर धुले विधानसभा सीट जीती थी।

महाराष्ट्र की धुले विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व विधायक अनिल गोटे ने अपने क्षेत्र में बनाए गए ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की पहरेदारी कर रात गुजारी।

उन्होंने दावा किया कि आज बृहस्पतिवार को मतगणना से पहले वोटिंग मशीनों में किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए उन्होंने ऐसा किया। विधानसभा की सभी 288 सीटों और सातारा लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतों की गिनती बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से शुरू हो गई।

गोटे ने सुबह कहा कि वह अपने कुछ समर्थकों के साथ धुले में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर रात भर जागते रहे। उन्होंने 2014 में भाजपा की टिकट पर धुले विधानसभा सीट जीती थी लेकिन इस बार सीट बंटवारा फॉर्मूले के तहत यह सीट भाजपा ने अपनी सहयोगी शिवसेना को दी है।

विपक्षी कांग्रेस, राकांपा और कुछ अन्य दलों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की प्रणाली को लेकर संदेह जताया है और उनका आरोप है कि कुछ स्थानों पर इन मशीनों में छेड़छाड़ की गई है। राज्य में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर मोबाइल फोन जैमर लगाने के कांग्रेस के अनुरोध को इससे पहले चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया था। 

Web Title: Former BJP MLA Anil Gote spent the night guarding EVM Strong Room

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे