बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे का सपना नहीं हो सका पूरा!,  BJP के खाते में बक्सर सीट

By अनुराग आनंद | Published: October 7, 2020 05:14 PM2020-10-07T17:14:11+5:302020-10-07T17:21:36+5:30

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गुप्तेश्वर पांडे मुंबई पुलिस के खिलाफ बिहार सरकार की तरफ से मोर्चा संभालकर खासे चर्चा में आए थे।

Former Bihar DGP Gupteshwar Pandey's dream not fulfilled !, Buxar seat in BJP's account | बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे का सपना नहीं हो सका पूरा!,  BJP के खाते में बक्सर सीट

बीते दिनों जदयू में शामिल हुए थे गुप्तेश्वर पांडे (फाइल फोटो)

Highlightsअब यह भाजपा पर निर्भर करता है कि वह बक्सर से किसे उम्मीदवार बनाकर उतारे।2009 में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए गुप्तेश्वर पांडे ने वीआरएस लिया था।

नई दिल्ली:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले सुशांत सिंह राजपूत मामले में बयान देकर देश भर में प्रसिद्ध हुए बिहार के पूर्व डीजीपी ने पिछले दिनों जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। चर्चा इस बात की थी कि बक्सर सीट से गुप्तेश्वर पांडे नीतिश कुमार की पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं।

इन सबके बीच एक बार फिर से गुप्तेश्वर पांडे का सपना पूरा नहीं हो सका। क्योंकि भाजपा के खाते में बक्सर की सीट गई है। अब यह भाजपा पर निर्भर करता है कि वह यहां किसे उम्मीदवार बनाकर उतारे। इससे पहले भी लोकसभा चुनाव 2009 से पहले भी चुनाव लड़ने के लिए गुप्तेश्वर पांडे ने वीआरएस लिया था, लेकिन भाजपा ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया था।

इंडिया टुडे की मानें तो मंगलवार रात भाजपा ने 27 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी लेकिन बक्सर जिले की दो सीटों- बक्सर और ब्रह्मपुर को छोड़ दिया गया था। हालांकि पांडे के लिए कोई और वैकल्पिक सीट देखी जा रही है।

Bihar DGP Gupteshwar Pandey to contest in upcoming Assembly election | english.lokmat.com

पूर्व डीजीपी ने दिप्रिंट को बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पांडे ने बुधवार सुबह कहा, ‘मैं कॉल का इंतजार कर रहा हूं।’ संयोग से ब्रह्मपुर सीट बीजेपी के द्वारा विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को देने की संभावना है- बॉलीवुड सेट डिजाइनर मुकेश साहनी की पार्टी जिन्होंने पिछले हफ्ते ही विपक्षी गठबंधन छोड़ दिया था।

Sushant Singh Rajput death case: Bihar DGP accuses Mumbai Police of being unprofessional | english.lokmat.com

दरअसल, बीते दिनों बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में जनता दल यूनाइटेड में शामिल हुए थे। सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें जेडीयू की सदस्यता दिलाई थी। सदस्यता लेने से कुछ दिन पहले ही पूर्व डीजीपी ने कुछ ही दिन पहले वीआरएस लिया था।

Bihar Governor approves DGP Gupteshwar Pandey

इसके बाद सीएम आवास से निकलकर पूर्व डीजीपी ने कहा था कि मुझे सीएम नीतीश कुमार जी ने खुद फोन कर बुलाया था। इसके बाद सीएम आवास पर मैं जदयू का हिस्सा हो गया हूं। अब पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसे लेने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा था कि मैं राजनीति को ज्यादा नहीं समझता हूं। मैं बेहद समान्य इंसान हूं। मैंने समाज के गरीब व पिछड़े लोगों के लिए पुलिस विभाग में रहकर लंबे समय तक काम किया है।

Web Title: Former Bihar DGP Gupteshwar Pandey's dream not fulfilled !, Buxar seat in BJP's account

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे