पूर्वी लद्दाख में गतिरोध के बाद पहली बार भारत पहुंचे चीन के विदेश मंत्री, अजीत डोभाल से मुलाकात के लिए पहुंचे उनके कार्यालय

By आजाद खान | Published: March 25, 2022 01:06 PM2022-03-25T13:06:05+5:302022-03-25T13:08:36+5:30

आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून, 2020 को हिंसक संघर्ष से तनाव बढ़ गया था। इसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।

Foreign Minister of China Wang Yi arrived in India for the first time after the standoff in Eastern Ladakh reached Ajit Doval office to meet | पूर्वी लद्दाख में गतिरोध के बाद पहली बार भारत पहुंचे चीन के विदेश मंत्री, अजीत डोभाल से मुलाकात के लिए पहुंचे उनके कार्यालय

पूर्वी लद्दाख में गतिरोध के बाद पहली बार भारत पहुंचे चीन के विदेश मंत्री, अजीत डोभाल से मुलाकात के लिए पहुंचे उनके कार्यालय

Highlightsचीन के विदेश मंत्री वांग यी शुक्रवार को भारत आए हैं।राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करने के लिए उनके कार्यालय गए हैं। इस मुलाकात से यह माना जा रहा है कि पूर्वी लद्दाख में तनाव को लेकर कुछ हल निकलेगा।

नई दिल्ली:भारत आए चीन के विदेश मंत्री वांग यी शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के कार्यालय पहुंचे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच पूर्वी लद्दाख गतिरोध और यूक्रेन संकट के भू-राजनीतिक प्रभावों पर चर्चा हुई है। बैठक के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख में पिछले करीब दो साल से गतिरोध के कारण व्याप्त तनाव के बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी उच्च स्तरीय यात्रा पर गुरूवार की शाम भारत आए है। 

सीमा मुद्दे पर हुई व्यापक चर्चा की जताई जा रही है उम्मीद

चीन के विदेश मंत्री सुबह करीब 10 बजे डोभाल के कार्यालय पहुंचे हैं। डोभाल के बाद वांग अपने भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे। समझा जाता है कि वांग और डोभाल के बीच बैठक में सीमा मुद्दे पर व्यापक चर्चा हुई है। 

डोभाल और वांग की पहली भी हो चुके बात

आपको बता दें कि वांग और डोभाल दोनों देशों के बीच सीमा वार्ता के लिए विशेष प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे हैं। डोभाल और वांग ने पूर्वी लद्दाख में तनाव को कम करने को लेकर जुलाई 2020 में फोन पर लंबी बातचीत की थी। भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में गतिरोध का हल निकालने के लिए उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता भी कर रहे हैं। दोनों पक्षों ने बातचीत के बाद कुछ स्थानों से अपने सैनिक वापस भी बुलाए हैं। 

इसी महीने हुई वार्ता में कोई हल नहीं निकला था

पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में लंबित मुद्दों को हल करने के लिए 11 मार्च को भारत और चीन के बीच 15वें दौर की उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता हुई थी। हालांकि, वार्ता में कोई समाधान नहीं निकल पाया था। गौरतलब है कि पैंगोंग झील के इलाकों में भारत और चीन की सेनाओं के बीच विवाद के बाद, पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून, 2020 को हिंसक संघर्ष से तनाव बढ़ गया था। इसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। 

चीन के कई सैनिक भी मारे गए थे। दोनों पक्षों ने धीरे-धीरे वहां हजारों सैनिकों तथा भारी हथियारों को पहुंचाकर अपनी तैनाती बढ़ाई है। वर्तमान में संवेदनशील क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर दोनों ओर में से प्रत्येक हिस्से में लगभग 50,000 से 60,000 सैनिक तैनात हैं। 
 

Web Title: Foreign Minister of China Wang Yi arrived in India for the first time after the standoff in Eastern Ladakh reached Ajit Doval office to meet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे