लाइव न्यूज़ :

"विदेश मंत्री जयशंकर किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों पर हो रहे हमलों पर ध्यान दें, हो सके तो छात्रों की स्वदेश वापसी हो", असदुद्दीन ओवैसी ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 21, 2024 10:29 IST

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों को कथित तौर पर निशाना बनाए जाने का मुद्दा उठाया और विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की।

Open in App
ठळक मुद्देओवैसी ने किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों को कथित तौर पर निशाना बनाए जाने का मुद्दा उठायाएआईएमआईएम चीफ ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की3 मई को विदेशी छात्रों और किर्गिज़ छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद भारतीय छात्रों की स्थिति तनावपूर्ण है

नई दिल्ली: इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों को कथित तौर पर निशाना बनाए जाने का मुद्दा उठाया और विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की।

ओवैसी ने यह अपील उस समय की है, जब किर्गिस्तान में भारतीय और पाकिस्तानी छात्रों पर हो रहे हमले को लेकर वाणिज्य दूतावासों ने उन्हें घरों में रहने की सलाह दी है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि किर्गिस्तान में कुछ स्थानीय लोग भारतीय छात्रों को हिंसक तरीके से निशाना बना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक छात्र उनके पास पहुंचा और कहा कि तनावपूर्ण स्थिति के कारण उसने पांच दिनों से खाना नहीं खाया है।

सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर ओवैसी ने किर्गिस्तान में एक भारतीय छात्र का एक वीडियो भी साझा किया, जो कथित तौर पर वाणिज्य दूतावास को फोन करके किसी निकासी प्रक्रिया के बारे में पूछ रहा था। छात्र को यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि क्या भारतीयों को निकाला जाएगा, जिस पर अधिकारी ने कहा कि छात्रों को पहले ही जानकारी दे दी गई है।

भारतीय छात्र ने आगे पूछा कि अगर वे उड़ान लेने और घर लौटने का प्रयास करते हैं तो क्या उन्हें कोई सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

इस पूरे प्रकरण पर ओवैसी ने कहा कि किर्गिस्तान में कुछ स्थानीय लोग हिंसक रूप से भारतीय छात्रों को निशाना बना रहे हैं। विदेश मंत्री जयशंकर को हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है तो उनकी स्वदेश वापसी की व्यवस्था की जानी चाहिए।

मालूम हो कि 13 मई को विदेशी छात्रों और किर्गिज़ छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद किर्गिस्तान में स्थिति भारतीय छात्रों के लिए तनावपूर्ण हो गई। स्थानीय लोगों ने इस लड़ाई को विदेशी छात्रों, मुख्य रूप से पाकिस्तान, भारत और मिस्र के आतिथ्य के उल्लंघन के रूप में देखा।

विवाद के बाद कई किर्गिज़ नागरिक सड़कों पर उतर आए और भारतीय और पाकिस्तानी छात्रों के खिलाफ भीड़ की हिंसा की खबरें सामने आईं। हिंसा में किसी भी भारतीय छात्र के घायल होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन भारत सरकार ने उन्हें हिंसा शांत होने तक घर के अंदर ही रहने की सलाह दी है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कहा कि वे बिश्केक में भारतीय छात्रों के कल्याण की निगरानी कर रहे हैं और स्थिति इस समय कथित तौर पर शांत है।

टॅग्स :असदुद्दीन ओवैसीS JaishankarभारतIndia
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि