तस्करी के जरिये लाया गया 4.64 करोड़ रुपये का विदेशी सोना बरामद

By भाषा | Updated: May 27, 2021 20:04 IST2021-05-27T20:04:13+5:302021-05-27T20:04:13+5:30

Foreign gold worth Rs 4.64 crore recovered through smuggling | तस्करी के जरिये लाया गया 4.64 करोड़ रुपये का विदेशी सोना बरामद

तस्करी के जरिये लाया गया 4.64 करोड़ रुपये का विदेशी सोना बरामद

इंदौर, 27 मई राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने मध्य प्रदेश और पड़ोसी छत्तीसगढ़ में चलाए गए अभियान के दौरान तस्करी के जरिये लाया गया 4.64 करोड़ रुपये मूल्य का 9.3 किलोग्राम विदेशी सोना जब्त किया है और इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। निदेशालय ने इसकी जानकारी दी ।

डीआरआई की यहां बृहस्पतिवार को बयान जारी कर बताया कि इनमें एक जेवरात विक्रेता भी शामिल है जिसके परिसर से 64.85 लाख रुपये की नकदी भी मिली है।

बयान में कहा गया है कि मुखबिर की सूचना पर मध्यप्रदेश के सागर शहर के पास राजमार्ग पर सोमवार को एक कार को रोककर तलाशी ली गई, तो इसमें 7.8 किलोग्राम वजन वाले सोने के बिस्किट मिले।

विज्ञप्ति में बताया गया कि सोने की इस अवैध खेप को कार में खास जगह बना कर छिपाया गया था।

बयान के मुताबिक यह खेप मंगवाने के लिए धन का इंतजाम करने वाले व्यक्ति और इसे खरीदने जा रहे शख्स को सागर से गिरफ्तार किया गया।

इसमें कहा गया है, "दोनों आरोपियों से पूछताछ में हुए खुलासे पर छत्तीसगढ़ स्थित दुर्ग शहर के एक जेवरात विक्रेता के परिसर से अवैध सोने की 1.5 किलोग्राम वजनी खेप और 64.85 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई।"

इसके मुताबिक विदेशी सोने की तस्करी के मामले की जांच के आधार पर कुल पांच लोगों को सीमा शुल्क (कस्टम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

मामले में डीआरआई की विस्तृत जांच जारी है और सोने की तस्करी में इस्तेमाल कार को जब्त कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign gold worth Rs 4.64 crore recovered through smuggling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे