मेरठ में जबरन धर्म परिवर्तन, लालच देकर 400 लोगों को बनाया गया ईसाई, हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करने से रोका गया

By अनिल शर्मा | Published: October 29, 2022 07:43 AM2022-10-29T07:43:26+5:302022-10-29T07:49:08+5:30

एक भाजपा नेता के साथ कुछ लोग इस मामले को लेकर एसएसपी के पास पहुंचे और इसकी शिकायत की।  लोगों ने आरोप लगाया कि लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया...

Forcible conversion in Meerut 400 people were made Christian by greed prevented from worshiping Hindu gods | मेरठ में जबरन धर्म परिवर्तन, लालच देकर 400 लोगों को बनाया गया ईसाई, हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करने से रोका गया

मेरठ में जबरन धर्म परिवर्तन, लालच देकर 400 लोगों को बनाया गया ईसाई, हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करने से रोका गया

Highlightsलोगों के प्रार्थना पत्र पर अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उनका कहना है कि हिंदू से लोगों को धोखे से ईसाई बनाया जा रहा है।

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में अंधेरे में रखकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक 400 लोगों को लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। मेरठ के एलपी (सिटी) पीयूष सिंह ने बताया, "कुछ लोगों ने कहा गया कि उनको अंधेरे में रखकर धर्म परिवर्तन कराया गया है। लोगों के प्रार्थना पत्र पर अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

एक भाजपा नेता के साथ कुछ लोग इस मामले को लेकर एसएसपी के पास पहुंचे और इसकी शिकायत की।  लोगों ने आरोप लगाया कि लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और उन्हें ईसाई बनने को मजबूर किया गया। उनका कहना है कि हिंदू से लोगों को धोखे से ईसाई बनाया जा रहा है। हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां घर से बाहर करने के लिए मजबूर किया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, धर्म परिवर्तन कराने के लिए लोगों को रुपए और खाने का लालच दिया गया। उन्हें फिर हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करने से रोका गया। उन्हें मूर्तियों को घर से बाहर करने को कहा गया। बताया जा रहा है कि दिवाली के दिन भी पूजा करने से रोका गया और उनके झुग्गी-झोपड़ियों में घुसकर देवी-देवताओं की तस्वीरें फाड़ दी गई। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इलाके में अस्थाई रूप से एक चर्च भी बना दिया गया है।

Web Title: Forcible conversion in Meerut 400 people were made Christian by greed prevented from worshiping Hindu gods

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे