उत्तराखंड में मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना बढाकर 500 रू किया जाए: मुख्यमंत्री रावत

By भाषा | Updated: April 18, 2021 20:56 IST2021-04-18T20:56:24+5:302021-04-18T20:56:24+5:30

For those who do not wear masks in Uttarakhand, the fine should be increased to Rs 500: Chief Minister Rawat | उत्तराखंड में मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना बढाकर 500 रू किया जाए: मुख्यमंत्री रावत

उत्तराखंड में मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना बढाकर 500 रू किया जाए: मुख्यमंत्री रावत

देहरादून, 18 अप्रैल कोरोना वायरस की बेकाबू होती दूसरी लहर की रोकथाम के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मास्क न पहनने पर जुर्माना बढाकर 500 रूपये करने, शादी समारोहों में 100 से ज्यादा व्यक्तियों को शामिल न होने देने जैसे कडे निर्देश देते हुए रविवार को अधिकारियों को महामारी के कारण अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान को न्यूनतम करने के लिए जल्द एक कार्ययोजना बनाने को कहा ।

पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रहे रिकार्ड मामलों के मददेनजर रावत ने स्थिति की समीक्षा के लिए यहां बुलाई वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक में यह भी कहा कि बीमारी के उपचार से संबंधित दवाइयों की कालाबाजारी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना मास्क के घूमने वालों पर जुर्माने की राशि 200 रूपये से बढ़ाकर 500 रूपये कर दी जाए, रात्रि कर्फ़्यू को सख्ती से लागू की जाए एवं शादियों में लोगों की अनुमन्य संख्या को 200 से घटाकर 100 किया जाए।

उन्होंने कहा कि राज्य की सीमाओं पर पर्यापत चेकपोस्ट स्थापित किए जाएं और बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के किसी को प्रदेश में प्रवेश की अनुमति न दी जाए। उन्होंने कहा कि फिलहाल चारधाम यात्रा और हेमकुण्ड साहिब यात्रा पर आने वालों के लिए भी आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दी जाए।

उन्होंने कहा कि आगे की स्थिति का आंकलन करते हुए उसके अनुसार कोविड-19 अस्पताल बनाए जाएं तथा अधिक से अधिक जांच पर ध्यान दिया जाए।

कोविड-19 के उपचार के लिए जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी न होने देने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई दवा विक्रेता इसमें लिप्त पाया जाए तो तत्काल उसका लाइसेंस निरस्त करते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान को किस प्रकार कम से कम किया जा सकता है, इसकी कार्ययोजना तत्काल बनाई जाए।

उन्होंने टीकाकरण अभियान में भी तेजी लाने को भी कहा ।

बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि जनजागरूकता बहुत जरूरी है और कोविड-19 के बारे में विभिन्न माध्यमों से लोगों को जानकारी दी जाए।

प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ पंकज पाण्डेय ने कहा कि हर जिले में खासतौर पर देहरादून, हरिदवार और हल्दवानी में कोविड केयर सेंटर और आईसीयू के बिस्तर बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बड़े अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों को भी 100-100 बिस्तर की अतिरिक्त क्षमता सृजित करने को कहा गया है।

पाण्डेय ने कहा कि देहरादून, रूड़की व काशीपुर में तीन आक्सीजन जनरेशन प्लांट कार्यरत हैं जबकि आठ नए आक्सीजन जनरेशन प्लांट भी लगाए गए हैं। उन्होने कहा कि नए डाक्टरों की तैनाती हुई है और हर जिले को 20-20 डाक्टर मिल जाएंगे और आवश्यकता होने पर मेडिकल छात्रों की सेवाएं भी ली जा सकती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: For those who do not wear masks in Uttarakhand, the fine should be increased to Rs 500: Chief Minister Rawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे