लाइव न्यूज़ :

गोयल का दावा, स्विस बैंकों में भारतीयों का धन 35% हुआ कम, रिपोर्ट माँगने पर दिया- गोपनीयता का हवाला

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 24, 2018 18:02 IST

इससे पहले प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया था कि भारतीयों का स्विस बैंकों में जमा धन 2017 में 50 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 7,000 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

Open in App

नई दिल्ली, 24 जुलाई: देश में काले धाने को लेकर चल रही राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप के बीच केंद्र सरकार ने स्विस बैंक में जमा भारतीयों के ब्लैक मनी को लेकर एक नया आकड़ा पेश किया है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में कहा कि स्विस बैंक के मुताबिक  भारतीयों के लोन और डिपॉजिट में पिछले साल 2017 की तुलना में 34.5 प्रतिशत की कमी आई है। 

पीयूष गोयल ने राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि एनडीए के शासनकाल 2013 से लेकर 2017 तक स्विस बैंकों में भारतीयों का पैसा 80 प्रतिशत कम हुआ है। गोयल ने कहा कि वास्तव में स्विस बैंकों में 2017 में भारतीय जमा राशि 34 प्रतिशत घटकर 52.4 करोड़ डालर पर आ गयी। 

गोयल ने यह भी कहा, ''बैंक आफ इंटरनेशनल सेटलमेंट (बीआईएस) के लोकेशनल (स्थान विशेष से जुड़े बैंक कारोबार) के आंकड़े के अनुसार वर्ष 2017 की अंतिम तिमाही तिमाही (अक्तूबर - दिसंबर) में 44 प्रतिशत की कमी आयी है।'' 

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने दावे तो कर दिए लेकिन जब इस स्विस बैंक की रिपोर्ट को पब्लिक में लाने की बात कही गई तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा हम गोपनीयता के निमय के मद्देनजर इस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं। 

 

बता दें कि पिछले दिनों स्विस नैशनल बैंक (SNB) की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि स्विस बैंकों में भारतीयों का धन 50 फीसदी बढ़ गया है। इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए इंडियन नैशनल लोक दल (INLD) के सांसद राम कुमार कश्यप ने राज्यसभा में सवाल पूछा। उन्होंने मोदी सरकार से पूछा कि कार्रवाई के दावों के बावजूद स्विस बैंकों में भारतीयों का जमा पैसा कैसे बढ़ गया। 

जिसका जवाब देते हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने इसे बेबुनियाद खबर बताते हुए खारिज किया। पीयूष गोयल ने बताया कि स्विस बैंक ने इस संबंध में जवाब भेजा है जिसमें कहा गया है कि बैंक द्वारा जारी आंकड़े की व्याख्या ठीक से नहीं की गई। इस वजह से भ्रम की स्थिति पैदा हुई। 

पीएनबी फ्रॉड: प्रत्यर्पण की कोशिश शुरू होते ही अमेरिका से भागा मेहुल चौकसी

इससे पहले प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया था कि भारतीयों का स्विस बैंकों में जमा धन 2017 में 50 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 7,000 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वित्त मंत्री ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा ,  ''राहुल गांधी को देश को यह जवाब देना चाहिए कि आखिर वह आधारहीन रिपोर्ट पर देश की छवि क्यों खराब कर रहे हैं।'' 

गोयल ने कहा , ''भारत 21 दिसंबर 2017 को स्विट्जरलैंड के साथ समझौता किया। दोनों देशों ने एक जनवरी 2018 से वैश्विक मानकों के अनुरूप आंकड़े प्राप्त करना शुरू किया दोनों देशों के बीच आंकड़ों का आदान - प्रदान सितंबर 2019 से शुरू होगा।'' मंत्री ने कहा, ''लोग (कालाधन रखने वाले) भारत सरकार तथा मोदी सरकार से डर रहे हैं। सरकार कालाधन रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।''

(भाषा इनपुट)

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

टॅग्स :पीयूष गोयल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारभारत जल्दबाजी में या बंदूक तानकर ट्रेड डील नहीं करता, बर्लिन डायलॉग में बोले उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, अमेरिका-ईयू से वार्ता जारी

कारोबार1 अक्टूबर से बदलाव, घड़ियां, चॉकलेट, बिस्कुट होंगे सस्ते, देखिए असर

कारोबारNew GST Rates 2025 Updates: 22 सितंबर से तोहफा, 7500 रुपये प्रतिदिन तक के किराए वाले होटल कमरे सस्ते, 56वीं बैठक में फैसला

कारोबारNew GST Rates 2025: आजादी के बाद का ‘सबसे बड़ा सुधार’, पीयूष गोयल ने कहा- उद्योग जगत जनता को लाभ पहुंचाएं

कारोबारUS tariff impact: 50 प्रतिशत शुल्क, अल्पकालिक, मध्यम और दीर्घकालिक कार्य योजनाओं पर काम कर रहा वाणिज्य मंत्रालय,  ई-कॉमर्स निर्यात पर फोकस

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत