टेकऑफ से पहले मिग-29 एयरक्राफ्ट में लगी आग, गोवा एयरपोर्ट बंद

By स्वाति सिंह | Published: January 3, 2018 01:37 PM2018-01-03T13:37:20+5:302018-01-03T13:49:53+5:30

पायलट को समय रहते विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

Flying fire in MiG-29 aircraft, Goa airport closed | टेकऑफ से पहले मिग-29 एयरक्राफ्ट में लगी आग, गोवा एयरपोर्ट बंद

टेकऑफ से पहले मिग-29 एयरक्राफ्ट में लगी आग, गोवा एयरपोर्ट बंद

गोवा एयरपोर्ट पर बुधवार को टेकऑफ से पहले ही एयरक्राफ्ट मिग-29K में आज आग लग गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, घटना के वक्त विमान एक ट्रेनी पायलट उड़ा रहा था। विमान के उतरने के बाद आग लग गई।  इसके बाद गोवा एयरपोर्ट पर आवागमन बंद कर दिया गया हैं। राहत की बाद यह है कि पायलट  को समय रहते विमान से सुरक्षित बाहर निकाल किया गया है।  

फिलहाल, घटनास्थल पर लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। गोवा जाने के लिए यह सबसे मुफीद समय है। ऐसे में एयरपोर्ट बंद होने से भारी नुकसान के कयास लगाए जा रहे हैं। जबकि कितनी ही विमान सेवाओं के बाधित होने के भी आसार है। 31 दिसंबर की रात गोवा में रिकॉर्ड भीड़ आई थी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी भी नया साल मनाने में गोवा पहुंचे।



 

 


 


Web Title: Flying fire in MiG-29 aircraft, Goa airport closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे