बिहार के समस्तीपुर में आटा चक्की व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
By भाषा | Updated: January 21, 2021 23:55 IST2021-01-21T23:55:56+5:302021-01-21T23:55:56+5:30

बिहार के समस्तीपुर में आटा चक्की व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
समस्तीपुर, 21 जनवरी बिहार के समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना अंतर्गत मालपुर गांव के एक आटा चक्की व्यवसायी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया।
दलसिंहसराय थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि अपराधियों ने बुधवार को कैलाश साह (40) की गोली मारकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि कैलाश रात नौ बजे आटा चक्की को बंद कर घर जा रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचे तब तक अपराधी फरार हो चुके थे।
कैलाश को उनके परिजनों ने दलसिंहसराय के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने कैलाश की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर जिला सदर अस्पताल के लिए भेज दिया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।