तमिलनाडु में पलार नदी के निकट रह रहे लोगों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी

By भाषा | Published: October 18, 2021 05:28 PM2021-10-18T17:28:07+5:302021-10-18T17:28:07+5:30

Flood warning issued for people living near Palar river in Tamil Nadu | तमिलनाडु में पलार नदी के निकट रह रहे लोगों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी

तमिलनाडु में पलार नदी के निकट रह रहे लोगों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी

चेन्नई, 18 अक्टूबर चेंगलपेट के जिला कलेक्टर ए आर राहुल नाध ने सोमवार को बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि डूब क्षेत्रों में बारिश को देखते हुए, पलार एनीकट से 6,322 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है और लोगों को पलार नदी और उस पर बने पुलों से दूर रहना चाहिए।

अधिकारी ने एक बयान में कहा कि रानीपेट जिले के एनीकट से छोड़े गए पानी के चेंगलपेट जिले की सीमा पर पालुर तक जल्द पहुंचने की उम्मीद है और बारिश के मद्देनजर और पानी आने की आशंका भी बरकरार है। इसलिए लोगों को पुल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और कपड़े धोने या अन्य कामों के लिये नदी के किनारे नहीं जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि चेंगलपेट जिले में नदी के किनारे के 35 गावों की निगरानी की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Flood warning issued for people living near Palar river in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे