बारिश प्रभावित केरल में जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर, मृतकों की संख्या 113 हुई

By भाषा | Published: August 17, 2019 03:57 PM2019-08-17T15:57:21+5:302019-08-17T15:57:21+5:30

Flood battered Kerala returning to normal, death toll touches 113 | बारिश प्रभावित केरल में जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर, मृतकों की संख्या 113 हुई

केरल में बाढ़ से अब तक 113 लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकेरल में पटरी पर लौटने लगा जनजीवन, राहत शिविरों से घर लौटने लगे लोगबारिश से प्रभावित केरल में अब तक 113 की मौत, 28 लोग अब भी लापता

बारिश से बुरी तरह प्रभावित केरल में हालात धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं और लोग राहत शिविरों से अपने घरों की तरफ जाने लगे हैं। बहरहाल, शनिवार तक मृतकों की संख्या 113 हो गयी। सुबह नौ बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मलप्पुरम में 50 और वायनाड में 12 लोगों की जान चली गयी है। वहां, 28 लोग अभी भी लापता हैं।

वायनाड में पुतुमला और मलप्पुरम में कवलप्पारा में तलाशी अभियान लगातार चलाया जा रहा है। दोनों क्षेत्र आठ अगस्त से दक्षिण पश्चिम मानसून के दूसरे चरण से बुरी तरह प्रभावित हुए है। भूस्खलन ने वहां दो गांवों का सफाया कर दिया है। हैदराबाद से विशेषज्ञों के एक दल के शनिवार को कवलप्पारा पहुंचने की उम्मीद है जो ग्राउंड पेनेट्राटिंग राडार (जीपीआर) की मदद से जमीन में दब गये शवों का पता लगायेंगे।

ताजा जानकारी में बताया गया कि मलप्पुरम में 21 लोग, वायनाड में 7 लोग और कोट्टायम में एक व्यक्ति लापता है। रिपोर्ट में बताया गया कि कोझिकोड में 17 लोगों, कन्नूर एवं त्रिशूर में नौ - नौ लोगों और इडुक्की से पांच लोगों की मौत हुई है।

Web Title: Flood battered Kerala returning to normal, death toll touches 113

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Keralaकेरल