लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच सैनिक शहीद, दो आतंकवादी भी ढेर

By भाषा | Updated: October 11, 2021 22:41 IST

Open in App

जम्मू/श्रीनगर, 11 अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में सोमवार को हुई तीन मुठभेड़ों में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत सेना के पांच जवान शहीद हो गए, वहीं इस दौरान दो आतंकवादी भी ढेर कर दिए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीमावर्ती जिले पुंछ के सुरनकोट इलाके में डेरा की गली (डीकेजी) के पास एक गांव में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में सैनिक शहीद हो गए। सेना और पुलिस ने नियंत्रण रेखा पार कर यहां आए आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद संयुक्त अभियान शुरू किया था।

अनंतनाग और बांदीपोरा जिलों में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां एक बयान में कहा, “10 और 11 अक्टूबर की दरमियानी रात को जम्मू-कश्मीर में पुंछ-राजौरी जिलों की सीमा के पास शाहदरा इलाके में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद विरोधी एक अभियान शुरू किया था। इस अभियान के दौरान, आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर भारी गोलीबारी की जिससे एक जेसीओ और चार सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए।"

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों में नायब सूबेदार (जेसीओ) जसविंदर सिंह, नायक मनदीप सिंह, सिपाही गज्जन सिंह, सराज सिंह और वैशाख एच शामिल हैं। प्रवक्ता ने कहा, "देश हमारे वीरों के सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्यपरायणता के लिए सदैव उनका ऋणी रहेगा।"

अधिकारियों ने कहा कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के नियंत्रण रेखा पार कर चमरेर के जंगल में छुपे होने की खबर मिली थी। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर भारी गोलीबारी की जिससे पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान पास के एक सैन्य अस्पताल में सभी पांच सैनिकों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि शुरूआती मुठभेड़ के बाद आतंकवादी पास के भंगाई गांव में भाग गए जो राजौरी जिले के तहत आता है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के सफाए के लिए मुठभेड़ जारी है और आतंकवादियों के भागने के सभी संभावित रास्तों को बंद कर दिया गया है।

इस बीच सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर अनंतनाग जिले के वेरीनाग इलाके के खगुंड में तलाशी अभियान शुरू किया। एक अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं।

अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलो की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया, वहीं एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।

बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में हुई एक अन्य मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, "मारे गए आतंकवादी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुयी है जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से संबद्ध है। वह शाहगुंड बांदीपोरा में हाल ही में हुए असैनिकों की हत्या में शामिल था।"

सेना के पांच जवानों की मौत के बाद शिवसेना और डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन किया और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को सहायता और बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान का पुतला फूंका।

कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई ने सेना के पांच जवानों की मौत पर दुख जताया और भाजपा नीत सरकार से केंद्रशासित प्रदेश में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने का अनुरोध किया। एक बयान में, पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि पर गंभीर चिंता जतायी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने एक बयान में कहा कि पांच जवानों की मौत के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों का जल्द ही पता लगाया जाएगा और उन्हें मार गिराया जाएगा। उन्होंने कहा, 'भारत उसी भाषा में जवाब देगा, जिसे पाकिस्तान अच्छी तरह समझता है। हर आतंकवादी जो किसी तरह भारत की धरती में घुस आया है, उसे जल्द से जल्द मार गिराया जाएगा और सुरक्षा बल पहले से ही इस पर लगे हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यजहरीली हवा से आफत में लोग?, प्रदूषण से मिलकर लड़ेंगे सभी राजनीतिक दल?

भारतदेश में 216 बड़े बांधों की सुरक्षा को लेकर गंभीर स्थिति?, गंभीर खामियां, तत्काल मरम्मत की जरूरत

पूजा पाठPanchang 18 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 18 December 2025: आज सिंह समेत 4 राशिवालों की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार, धन आने की संभावना

कारोबारBank Holiday: आज से लेकर अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जानिए RBI ने क्यों दी लंबी छुट्टी

भारत अधिक खबरें

भारतBMC Elections 2026: उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 2026 के नगर निगम चुनावों के लिए करेंगे संयुक्त रैलियां? संजय राउत ने दी बड़ी अपडेट

भारतBMC Elections 2026: नवाब मलिक के नेतृत्व विवाद को लेकर बीजेपी के गठबंधन से इनकार के बीच एनसीपी अकेले चुनाव लड़ने को तैयार

भारतUP: दो साल में भी योगी सरकार नहीं खोज पायी नया लोकायुक्त, जनवरी 2024 में खत्म हो गया था वर्तमान लोकायुक्त का कार्यकाल

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025: डॉ. विजय दर्डा ने कहा- लोकमत लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025 : आरपीआई प्रमुख रामदास आठवले ने कहा- मैं जिनके साथ रहता हूं उन्हें सत्ता मिलती है