मिजोरम में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: January 20, 2021 13:01 IST2021-01-20T13:01:23+5:302021-01-20T13:01:23+5:30

मिजोरम में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए
आइजोल, 20 जनवरी मिजोरम में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,334 हो गए। नए मरीजों में दो नाबालिग भी शामिल हैं।
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आइजोल जिले में तीन और लुंगलेई तथा सीयाहा जिले में एक-एक नया मामला सामने आया।
राज्य के सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमित पाए गए तीन लोगों ने हाल ही में यात्रा की थी और दो पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए थे।
उन्होंने बताया कि दो मामले ‘आरटी-पीसीआर’ और ‘ट्रूनैट’ जांच में सामने आए। वहीं तीन लोग ‘रैपिड एंटीजन’ जांच में संक्रमित पाए गए।
टीकाकरण अधिकारी डॉ. लालजावमी ने बताया कि राज्य में मंगलवार को 537 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए। 16 जनवरी को शुरू हुए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के बाद से यहां कुल 1,082 लोगों को केाविड-19 का टीका लग चुका है।
मिजोरम में अभी 67 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 4,258 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में वायरस से अभी तक नौ लोगों की मौत हुई है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.25 प्रतिशत है। यहां अभी तक कुल 1,95,535 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। राज्य में संक्रमण की दर 2.22 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।