नगालैंड में कोरोना वायरस के पांच नए मामले, दो की मौत

By भाषा | Published: April 11, 2021 07:58 PM2021-04-11T19:58:38+5:302021-04-11T19:58:38+5:30

Five new cases of corona virus in Nagaland, two killed | नगालैंड में कोरोना वायरस के पांच नए मामले, दो की मौत

नगालैंड में कोरोना वायरस के पांच नए मामले, दो की मौत

कोहिमा, 11 अप्रैल नगालैंड में कोरोना वायरस के पांच और मरीजों की पुष्टि हुई तथा दो संक्रमितों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कुल मामले 12,405 पर पहुंच गए हैं तथा मृतक संख्या 93 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्री एस पी फोम ने ट्विटर पर बताया कि रविवार को कोरोना वायरस के पांच मामलों की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 पीड़ित दो मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं।

स्वास्थ्य के निदेशक डॉ डेनिस हांगसिंग ने बताया कि नगालैंड में 157 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 11,992 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

उन्होंने कोविड-19 बुलेटिन में बताया कि 163 मरीज अन्य राज्य चले गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five new cases of corona virus in Nagaland, two killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे