बिहार में कोविड-19 से और पांच लोगों की मौत

By भाषा | Published: November 13, 2020 01:48 AM2020-11-13T01:48:26+5:302020-11-13T01:48:26+5:30

Five more deaths due to Kovid-19 in Bihar | बिहार में कोविड-19 से और पांच लोगों की मौत

बिहार में कोविड-19 से और पांच लोगों की मौत

पटना, 12 नवंबर बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पांच लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को 1167 पहुंच गई। वहीं राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 2,25,500 हो गयी है ।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में दो तथा बक्सर, सीतामढी एवं वैशाली जिले में एक मरीज की मौत हुई है। हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या बुधवार को बढकर 1167 हो ग

राज्य में बुधवार अपराहन 4 बजे से बृहस्पतिवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 523 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमित मामले बढकर 2,25,500 हो गये हैं।

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,35,320 सैम्पल की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 536 मरीज ठीक हुए ।

बिहार में अबतक 1,25,10,088 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,17,958 मरीज ठीक हुए हैं।

बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के लिए 6374 मरीजों की इलाज चल रहा है मरीजों के ठीक होने की दर 96.66 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five more deaths due to Kovid-19 in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे