UP: जौनपुर में सिलेंडर फटने से पांच लोगों की मौत, चार घायल 

By भाषा | Published: March 29, 2019 01:44 AM2019-03-29T01:44:12+5:302019-03-29T01:44:12+5:30

पुलिस ने बताया कि घटना में मारे गये पांच लोगों में से तीन की शिनाख्त प्रेम प्रकाश सिंह, रामयश यादव और आशू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बाकी दो शवों की शिनाख्त की जा रही है । वहीं दूसरी ओर एक व्यक्ति के मलबे में दबे होने की आशंका जतायी जा रही है। फिलहाल राहत व बचाव में जुटी टीम उसकी तलाश कर रही है।

Five killed and four injured in cylinder blast in Jaunpur | UP: जौनपुर में सिलेंडर फटने से पांच लोगों की मौत, चार घायल 

UP: जौनपुर में सिलेंडर फटने से पांच लोगों की मौत, चार घायल 

उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास गुरूवार शाम एक दुकान में आक्सीजन गैस सिलेंडर फट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गम्भीर रूप से घायल बताये जा रहे है। घटना गुरुवार शाम 5 बजे की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगो को निकालकर अस्पताल भेजा। सिलेंडर फटने से मकान और दुकान को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है ।

उधर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और घायलों की समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिये है ।

जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया, ‘‘जगदीशपुर निवासी हरिश्चंद्र पटेल अपने घर के नीचे बने दुकान में गुरूवार की शाम लगभग 5 बजे तेज धमाके के साथ आक्सीजन सिलेण्डर फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि दुकान पूरी तरह से जमींदोज हो गयी। मलबे में दुकान में मौजूद लोग दब गये। इतना ही नहीं दुकान के सामने से गुजर रहे राहगीर इस हादसे की चपेट में आ गये। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी। जिसकी जानकारी होने पर पुलिस व अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया।’’

सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी व पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी भी मौके पर पहुंच गये और मलबे में दबे लोगों को निकालकर आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया। मौके पर मलबे से दो लाश निकली जबकि तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई ।

पुलिस ने बताया कि घटना में मारे गये पांच लोगों में से तीन की शिनाख्त प्रेम प्रकाश सिंह, रामयश यादव और आशू के रूप में हुई है। 

उन्होंने बताया कि बाकी दो शवों की शिनाख्त की जा रही है । वहीं दूसरी ओर एक व्यक्ति के मलबे में दबे होने की आशंका जतायी जा रही है। फिलहाल राहत व बचाव में जुटी टीम उसकी तलाश कर रही है।

Web Title: Five killed and four injured in cylinder blast in Jaunpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे