पश्चिम बंगाल में प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ पांच दिन का दुर्गा पूजा उत्सव संपन्न

By भाषा | Updated: October 15, 2021 22:48 IST2021-10-15T22:48:53+5:302021-10-15T22:48:53+5:30

Five day Durga Puja festival concludes with immersion of idols in West Bengal | पश्चिम बंगाल में प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ पांच दिन का दुर्गा पूजा उत्सव संपन्न

पश्चिम बंगाल में प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ पांच दिन का दुर्गा पूजा उत्सव संपन्न

कोलकाता, 15 अक्टूबर पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही पांच दिनों का दुर्गा पूजा महोत्सव संपन्न हो गया। हालांकि, कोविड-19 नियमों के मद्देनजर लोगों की सख्ंया सीमित किए जाने की वजह नदियों के किनारे प्रतिमा विसर्जन के लिए कम भीड़ दिखी।

राज्य के विभिन्न स्थानों पर दुर्गा पंडाल से प्रतिमा विसर्जन के लिए रंगबिरंगी जुलूस के शक्ल में निकली और इस दौरान पुलिस किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मुस्तैद दिखी।

दिन में महिलाएं पारंपरिक ‘सिंदूर खेला’ में शामिल होती नजर आई और उन्होंने एक दूसरे को सिंदूर लगाया और मां दुर्गा की विदाई करने से पहले उन्हें मिठाई का भोग लगाया।

कोलकाता के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि घाटों की निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए शहर में कई स्थानों पर अस्थायी जलाशय बनाए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि नदी में प्रदूषण रोकने के लिए क्रेन लगाए गए है जो प्रतिमा विसर्जन के बाद उन्हें नदी से बाहर निकालते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five day Durga Puja festival concludes with immersion of idols in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे