मालगाड़ी के पांच डब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

By भाषा | Updated: April 21, 2021 00:12 IST2021-04-21T00:12:13+5:302021-04-21T00:12:13+5:30

Five coaches of goods train derailed, train operations affected | मालगाड़ी के पांच डब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

मालगाड़ी के पांच डब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

सासाराम, 20 अप्रैल बिहार के रोहतास जिले के अंतर्गत शिवसागर और कुम्हऊ स्टेशन के बीच मंगलवार शाम एक मालगाड़ी के पांच डब्बे पटरी से उतर जाने से डीडीयू और गया रेलखंड की डाउन लाईन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया।

रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक पीके रावत ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रथम दृष्टया मालगाड़ी की बोगी के एक्सेल के टूटने के कारण हादसा होने की बात सामने आयी है। रेल अधिकारियों के अनुसार मालगाड़ी की एक बोगी के चारों एक्सल टूटने के कारण अन्य पांच डब्बे भी पटरी से उतर गए।

घटना के दौरान मालगाड़ी तीन खंडों में विभाजित हो गई है। इस हादसे के कारण डाउन लाइन पर ट्रेनों का फिलहाल परिचालन प्रभावित हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five coaches of goods train derailed, train operations affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे