सोनभद्र में गोकशी मामले में नव निर्वाचित प्रधान समेत पांच गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 7, 2021 07:03 PM2021-05-07T19:03:21+5:302021-05-07T19:03:21+5:30

Five arrested, including newly elected head in Gokshi case in Sonbhadra | सोनभद्र में गोकशी मामले में नव निर्वाचित प्रधान समेत पांच गिरफ्तार

सोनभद्र में गोकशी मामले में नव निर्वाचित प्रधान समेत पांच गिरफ्तार

सोनभद्र (उप्र) सात मई उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के कोन थाना क्षेत्र में कथित गोकशी कराने के आरोप में पुलिस ने एक नवनिर्वाचित प्रधान समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाखाड़ के नव निर्वाचित प्रधान रकमुद्दीन ने अपनी जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को पार्टी देने के लिए कथित रूप से गोकशी कराया था l

उन्‍होंने बताया कि प्रधान के कहने पर अकरम अली ने अपने घर पर गोकशी करवाया था और गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अकरम अली व उसके तीन साथियों साहेब जान, नजमुल और रहीश को दो अदद चापड़ व एक चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त गण द्वारा गाय के बछड़े का निर्दयतापूर्वक वध करने के साथ ही उसकी चमड़ी छिली गयी थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने नव निर्वाचित प्रधान रकमुद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया है।

कोन थाना में पुलिस ने पांचों गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five arrested, including newly elected head in Gokshi case in Sonbhadra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे